इतने हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि बीएलसी घटक के 10 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में 10 लाख रुपये, द्वितीय किश्त 107 लोगों को एक करोड़ 7 लाख रुपये एवं तृतीय किश्त में 140 हितग्राहियों को 70 लाख रुपये का वितरण किया जाएगा।
1 करोड़ 87 लाख रुपये की किश्त का वितरण होगा। एएचपी घटक के 75 हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया जाएगा। बीएलसी घटक के 265 हितग्राहियों का भूमिपूजन, 259 हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया जाएगा। 856 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना शुरू होने से लेकर 5600 लोगों की अबतक आठ डीपीआर स्वीकृत हुई हैं।
नसीब होगा अपना आशियाना
खास बात यह है कि बुधवार को शहरी क्षेत्र के सैकड़ों हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। 75 हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें पहली बार अपने खुद का पक्का आशियाना होगा। इसके अलावा राशि मिलने से गरीब अपना पक्का मकान बना पाएंगे, ताकि उन्हें झोपड़ी में रहने से मुक्ति मिलेगी। बारिश के सीजन में होने वाली परेशानी नहीं होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना से शहर सहित जिले के हजारों लोगों को अपना पक्का अशियाना नसीब हो रहा है।