scriptअपराधियों पर चली चाबुक, नियम तोडऩे पर भी धराये | Police action on Criminal's in katni | Patrika News
कटनी

अपराधियों पर चली चाबुक, नियम तोडऩे पर भी धराये

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर थाना प्रभारियों ने की कार्रवाई

कटनीJan 23, 2019 / 01:23 pm

balmeek pandey

crime

Crime News

कटनी. जिले में अवैध कारोबार चरम पर हो गया था। जिले में अवैध खनन, जुआ, सट्टा, नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चालन आदि को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार समस्याएं उजागर की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला के निर्देशन में बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट पहने दो-पहिया वाहन चालकों, निर्धारित गणवेश न पहने ऑटो चालको, अवैध पार्किंग वाहनो एवं मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 31 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 11 हजार 500 रूपये की समन शुल्क राशि वसूल की गई है। सहायक उप निरीक्षक विष्णुशंकर जायसवाल थाना ढीमरखेड़ा द्वारा द्वारा आरोपी उमेशदास बैरागी निवासी ग्राम परसेल डुड़हा थाना ढीमरखेड़ा से 400 ग्राम कीमती 4000 रूपये गांजा जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है।

जुआ फड़ पर दी दबिश
इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल थाना कुठला द्वारा आरोपी आकाश पाठक, अजय कुमार, सुधीर पटेल, सौरभ सोनी, द्वारिका साहू, सचिन गुप्ता, गोविन्द सिंधी एवं अन्य 8 व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनसे 33,200 रूपये नगदी एवं ताश-पत्ते जप्त किये गए हैं। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया। सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी थाना एनकेजे ने आरोपी राम प्रकाश बर्मन, विनोद बर्मन, कमलेशस साहू, राधे लाल कुशवाहा, डोरी लाल केवट एवं कमलेश चैधरी को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के पास से 3500 रूपये नगदी जब्त किये हैं।

शराब भी की जब्त
सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र तिवारी थाना उमरियापान द्वारा आरोपी नरेश कोल निवासी घुघरा से 35 पाव अवैध शराब कीमती 2100 रूपये जप्त की। आरोपी के विरूद्ध थाना उमरियापान में धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक प्रदीप जाटव थाना बरही द्वारा आरोपी सुदामा यादव निवासी सलैया सिहोरा से 26 पाव अवैध शराब कीमती 1560 रूपये जप्त की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो