scriptदीपावली कई जुआफड़ पर दबिश, कई जुआरी गिरफ्तार | Police action on gambling | Patrika News

दीपावली कई जुआफड़ पर दबिश, कई जुआरी गिरफ्तार

locationकटनीPublished: Nov 17, 2020 09:44:37 am

Submitted by:

balmeek pandey

कोतवाली, माधवनगर व कुठला पुलिस ने की कार्रवाई

Madhavnagar police arrested eight gamblers Gambling

Madhavnagar police arrested eight gamblers Gambling

कटनी. पुलिस ने कई जुआफड़ों में दबिश देकर कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने नई बस्ती में दबिश देकर .जुगल प्यासी निवासी बल्लभ नगर थाना कुठला, बंटी जैन निवासी आदर्श कालोनी, गोपी नागवानी निवासी नई बस्ती, पवन अग्रवाल नई बस्ती, नितिन चौदहा चांडक चौक, जितेन्द्र वर्मा निवासी संतनगर को जुआ खेलते पकड़ा है। जुआरियों के पास से 5250 रुपये जब्त किए हैं। माधवनगर पुलिस ने ग्राम छहरी में लखन लाल आदिवासी, शिवप्रसाद कोल, अंकित सिंह, अनिल सिंह को जुआ खेलते हुए पकड़ा। 810 रुपये जब्त किए हैं। कुठला पुलिस ने इन्द्रानगर शासकीय आवास के पास विजय उर्फ विजिया निषाद, गुलाब निषाद, रामप्रसाद निषाद, छोटू निषाद को जुआ खेलते पकड़ा। कुठला पुलिस ने इन्द्रा्नगर पावर हाऊस के पास गनेश निषाद, सोनू निषाद, उमेश निषाद को जुआ खेलते, कोरी मोहल्ला में संदीप पटेल, प्रकाश कुमार बर्मन, कैलाश बर्मन को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से 6400 रुपये नकद जब्त किए गए। सब्जी मंडी के पीछे पुरैनी में सुभाष खटीक निवासी गांधी गंज, लोली उर्फ राज खटीक, गणेश कुशवाहा निवासी जालपा वार्ड, बाबू उर्फ आनंद कुशवाहा निवासी रबर फैक्टी रोड को जुआ खेलते पकड़ा। जुआरियों के पास से 4380 रुपये जब्त किए।

यहां भी जुआफड़ पर पुलिस की दबिश
दीपावली पर कई जगह में जुआ चल रहा था, पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है। एनकेजे पुलिस ने बडी खिरहनी तालाब के पास ओंकार चौधरी, करण चौधरी, संतोष चौधरी सभी निवासी बडी खिरहनी को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इसी तरह एसकेपी चौक में चन्दू जयसवाल, सोनू शुक्ला, विवेक बक्सरे सभी निवासी रोशन नगर एक अन्य फड़ एसकेपी चौक में मो. आरिफ, मोनू राव, अंकित मिश्रा सभी निवासी रोशन नगर, बड़े तालाब सुलभ काम्पलेक्स के सामने नंवद चौधरी, मुन्ना लाल, गोविन्द सभी निवासी बडी खिरहनी दुर्गा चौक को जुआ खेलते पकड़ा है। इसी तरह रंगनाथ नगर पुलिस ने आर्डिनेस फैक्ट्री छोटे क्लब के पास राजा मलिक, निवासी विवेकानगर वार्ड, अनिकेत सोनकर विवेकानगर वार्ड, विक्रम सिंह निवासी सुभाषनगर, प्रवीण उर्फ लकी चाहिल समदडिय़ा कॉलोनी थाना माधवनगर को जुआ खेलते पकड़ा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो