scriptजयपुर के खोरी गांव में बैठकर कटनी के लोगों से ठगी करते थे ठग, जानिए कैसे | Police arrested those who cheated online | Patrika News

जयपुर के खोरी गांव में बैठकर कटनी के लोगों से ठगी करते थे ठग, जानिए कैसे

locationकटनीPublished: Feb 21, 2019 11:46:06 am

Submitted by:

dharmendra pandey

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माधवनगर पुलिस लाई शहर

thug

Thug

कटनी. जयपुर के खोरी गांव से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को माधवनगर पुलिस बुधवार को गिरफ्तार कर कटनी लाई। आरोपियों के खिलाफ धारा 420/66बी आइपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है। माधवनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के खोरी गांव निवासी मोहन लाल यादव (40) व विजय (28) साल एयरटेल का प्रोवाइडर बनकर टॉवर लगाने के लिए लोगों को फोन करते थे। खाता नंबर देकर उनसे पैसे मंगवाते थे। झिंझरी निवासी प्रापर्टी डीलर सोमदत्त तिवारी को ठगों ने ठगी का शिकार बनाया था। एयरटेल का टॉवर लगाने के नाम पर उनसे करीब 2.50 लाख रुपये ऐठ लिए थे। पैसा मिलने के बाद ठगों ने मोबाइल भी बंद कर लिया था। इधर, पैसा जमा होने के बाद भी टॉवर न लगने व रुपये नहीं मिलने पर सोमदत्त तिवारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। शिकायत में बताए गए पते पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। 13 फरवरी को टीम को दिल्ली जयपुर भेजा। उपनिरीक्षक प्रीति पांडे ने बताया कि जयपुर पहुंची पुलिस टीम सबसे पहले बैंक पहुंची। बैंक मैनेजर से मिलकर दोनों के नाम व पते लिए। इसके बाद पता लगाते हुए खोरी गांव पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कटनी लेकर आई। जयपुर जाने वाली टीम में आरके झारिया व हेड कॉस्टेबल अनूप सिंह शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो