कटनी

गांजा बेच रही युवती को पुलिस ने पकड़ा, डेढ़ लाख रुपये भी किए जब्त

-एसडीओपी विजयराघवगढ़ ने थाना प्रभारी कैमोर के साथ की कार्रवाई

कटनीMar 16, 2020 / 10:59 am

dharmendra pandey

पुलिस ने जब्त की शराब

कटनी. विजयराघवगढ़. विजयराघवगढ़ एसडीओपी ने थाना प्रभारी कैमोर के साथ गांजा बेच रही एक युवती को गिरफ्तार किया है। उसके पास से डेढ़ लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी ने बताया कि 14 मार्च को शाम 6 से 7 बजे के बीच इंद्रजीत की दफाई खलवारा बाजार कैमोर में एक युवती के गांजा बेचने की मुखबिर से सूचना मिली। दबिश देकर युवती याशमीन को गिरफ्तार किया गया। तलाशी ली गई तो उसके पास से 205 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत 2800 रुपये थी।

 

 

read also-जानिए क्यो लग गया जिले के सिनेमा घर, मैरिज हॉलों में ताला, चार हजार से अधिक शिक्षण संस्थानों में हो गई छुट्टीhttps://www.patrika.com/katni-news/locked-in-marriage-halls-leave-in-more-than-four-thousand-educational-5897612/

इसके अलावा उसके पास से गांजा व्यापार से जुटाई गई 1 लाख 50 हजार 151 रुपये राशि भी जब्त की गई। आरोपी युवती के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कैमोर रोहित यादव, श्याम बिहारी तिवारी, रोहित सिंह, प्रेमशंकर पटेल, अजय पाठक, राजेश टांडिया और प्रिया सिंह मौजूद रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.