scriptखाद्यान पाकर खिले सैकड़ों जरुरतमंदों के चेहर, एसपी ने कहा कोरोना कफ्र्यू का जरुर करें पालन | Police distributed ration to poor | Patrika News

खाद्यान पाकर खिले सैकड़ों जरुरतमंदों के चेहर, एसपी ने कहा कोरोना कफ्र्यू का जरुर करें पालन

locationकटनीPublished: May 18, 2021 01:29:48 pm

Submitted by:

balmeek pandey

मिशन संबल योजना के तहत स्टेशन चौराहे में गरीबों को एसपनी ने बांटा खाद्यान, कुठला, एनकेजे, झिंझरी, यातायात पुलिस ने भी की पहल

खाद्यान पाकर खिले सैकड़ों जरुरतमंदों के चेहर, एसपी ने कहा कोरोना कफ्र्यू का जरुर करें पालन

खाद्यान पाकर खिले सैकड़ों जरुरतमंदों के चेहर, एसपी ने कहा कोरोना कफ्र्यू का जरुर करें पालन

कटनी. खाद्यान व किराना सामग्री के जब पैकेट जरुरतमंदों को मिले तो उनके चेहरे खिले उठे। सैकड़ों लोगों की मदद पुलिस पिछले दो दिनों से कर रही है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा स्टेशन चोराहे में गरीबजनों को खाद्यान्न समाग्री वितरण किया गया। सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए लगभग 200 लोगों को खाद्यान वितरित किया गया। इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर है। हमें संक्रमण से बचना है। कोरोना कफ्र्यू का पालन करें। नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्कर्मा, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, यातयात प्रभारी विनोद दुबे, एसआई अंकित मिश्रा, उमेश दुबे, मोनिका खडसे, एएसआई शशिभूषण दुबे सहित सभी थाना क्षेत्र का स्टॉफ मौजूद रहा। खाद्यान की व्यवस्था यातयात पुलिस द्वारा की गई। मिशन संबल अभियान के दूसरे दिन जिले की पुलिस जरुरतमंदों की मदद में और भी सक्रिय नजर आई। कहीं पर स्टॉल लगाकर तो कहीं पर घर-घर जाकर राशन वितरण किया। खास बात यह है कि पुलिस की इस पहल में समाजसेवी भी हाथ बंटा रहे हैं।

यहां भी हुई पहल
– मुक्तिधाम जन सेवा समिति नई कटनी जंक्शन मध्य प्रदेश के तत्वधान में रेलवे स्टेशन कटनी में समस्त कुलियों को स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार दुबे एवं समिति के सदस्यों ने राशन के पैकेट बांटे, अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक, मनोज गोस्वामी, वेेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ जबलपुर मंडल के अध्यक्ष एसएन शुक्ला, सीटीआई कैलाश रजक आदि रहे मौजूद।
– कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने स्टॉफ के साथ क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों में जाकर 100 से अधिक जरुरतमंदों को राशन वितरित किया, मास्क और सेनेटाइजर बांटकर सभी को जागरुक किया।
– झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर दो दिन से क्षेत्र की बस्तियों में जरुरतमंदों को खाद्यान सहित किराना सामग्री का किया गया वितरण, एनकेजे व रंगनाथनगर पुलिस ने भी बांटी खाद्यान सामग्री।

 

खाद्यान पाकर खिले सैकड़ों जरुरतमंदों के चेहर, एसपी ने कहा कोरोना कफ्र्यू का जरुर करें पालन

दूसरे दिन और भी सक्रिय हुई पुलिस
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन को झेल रहे निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को घर तक निशुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचाए जाने मिशन संबल शुरू कराया गया है। बड़वारा, रीठी, बाकल, बहोरीबंद आदि थाने की पुलिस ने भी राशन वितरण किया। पुलिस लोगों को कोविड से बचाव के लिए भी जागरुक कर रही है। कैमोर टीआई अरविंद जैन ने रविवार को एसीसी ट्रस्ट कैमोर के साथ मिलकर खलवारा ग्राम में करीब 100 निर्धन एवं जरूरतमंद खलवारा ग्राम वासियों को खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर पुलिस बल व नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों को प्राथमिकता देते हुए प्रेरणा देकर स्वेच्छा से से सहयोग देने वालों का सहयोग प्राप्त कर लोगों कीमदद की। गांव-गांव उनके निवास पहुंचकर, नगर के वार्डो में पहुंचकर गरीब, असहाय व्यक्तियों को खाद्यान्न सामग्री एवं जरूरत की वस्तुएं प्रदान की। इसमें एसआई आरएल चौधरी, मनसुख लाल साहू, सोमनाथ शर्मा, पप्पू प्रजापति, राजकुमार साहू, केके शुक्ला, मंजू कॉल, गुड्डू मिश्रा, नेक सिंह, नरेंद्र तोमर, जयकुमार कोल, संजू कोल आदि की भूमिका रही।

उमरियापान और मडेरा में वितरण
उमरियापान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने स्टॉफ के साथ उमरियापान और मड़ेरा कॉलोनी के ढाई दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को अनाज के साथ अन्य खाद्यान सामग्री का वितरण किया। जिनके घरों में कोई कमाने वाला नही है, राशन दुकान से उन्हें अनाज भी नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को आगे भी खाद्यान व राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस दौरान प्रधान आरक्षक सत्यदेव सिंह, आरक्षक भागसिंह, जगन्नाथ सिंह, विकास गर्ग, रत्ने दुबे सहित पुलिस स्टॉफ के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

मिशन संबल बना सहारा
थाना स्लीमनाबाद में टीआई अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में तेवरी में दो दर्जन से अधिक निर्धन व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व खाद्यान्न वितरित किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक सीताराम बागरी, अश्विनी यादव, संतराम यादव, प्रधान आरक्षक विजय शंकर गिरी, अंजनी मिश्रा, मनीष असैया, राजा साहू, ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो