कटनी

रीठी में पति, सास, जेठ, जेठानी व ननद पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, जानिए क्यो

पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, रीठी के उमरिया गांव का मामला
 

कटनीMay 19, 2019 / 04:00 pm

dharmendra pandey

Police filed case against husband, mother-in-law, Jeth, Jethani and Na

कटनी. थाना क्षेत्र रीठी के ग्राम उमरिया में 12 मई को नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिले जला शव के मामले में पुलिस ने पति आनंद पटेल, जेठ रामप्रसाद पटेल, जेठानी सोना बाई, सास रमिया बाई व ननद सोमाबाई पर हत्या व दहेज का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नवविवाहिता के साथ पहले मारपीट की थी। फिर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से हुआ है। उल्लेखनीय है कि उमरिया निवासी छाया पटेल की 12 मई को संदिग्ध अवस्था में कमरे में शव जला पड़ा मिला था। 13 मई को गांव मृतिक के परिजन ससुराल पहुंचे थे। हत्या का आरोप लगाकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों से जांच की मांग को लेकर हंगामा मचाया था। जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय रीठी पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया था। और मामले की जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.