script#LockDown: बिना मास्क घूम रहे थे शहर में, पुलिस ने पकड़कर किया ये काम.. | Police gave notice to 22 people | Patrika News

#LockDown: बिना मास्क घूम रहे थे शहर में, पुलिस ने पकड़कर किया ये काम..

locationकटनीPublished: Apr 22, 2020 12:41:04 am

Submitted by:

mukesh tiwari

22 लोगों को दिया नोटिस, तीन दिन में जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

Lock Down : शराब की हेराफेरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

Lock Down : शराब की हेराफेरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

कटनी. कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद भी कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके पुलिस ने कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किए हैं। एसपी के निर्देश पर एएसपी संदीप मिश्रा द्वारा एफआरबी और चीता स्क्वाड को विशेष रूप से बिना मास्क घूमने वालों को चिन्हित करने को कहा गया था। जिसमें पुलिसकर्मियों ने 22 लोगों को बिना मास्क के घूमते पाया। जिनकी सूची तैयार कर उनके घरों को कोतवाली, कुठला, माधवनगर, रंगनाथ नगर व एनकेजे थाना पुलिस के माध्यम से नोटिस भेजे गए हैं और तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर संबंधितों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने लिया ड्रोन कैमरे का सहारा तो शहर की सड़कों पर पसर गया सन्नाटा…
इनको दिए गए नोटिस
दिनेश पुरवार गाटरघाट, अमन डेंगरे पहरुआ, अनूप डेंगरे पहरुआ, नितिन कोडवानी नई बस्ती, निखिल, राजकुमार खैबर लाइन, साहिल ज्योत्सवानी एमडीएम लाइन, श्रीचंद पंजवानी हास्पिटल लाइन, सतेन्द्र प्रजापति पहरुआ, भूपेन्द्र गहोई झंडाबाजार, अजय गुप्ता पहरुआ, दीवाकर गुप्ता आधारकाप, दीपक पटेल झर्राटिकुरिया, मीनू राजपूत उडिय़ा मोहल्ला, रियाजुद्दीन उर्फ गोलू लखेरा, वरुण वंसल भट्टा मोहल्ला, उमेश विश्वकर्मा शिवाजी नगर, कृष्णकुमार कनकने पन्ना मोड़, शैलेन्द्र गुप्ता पन्ना मोड़, डॉ. राकेश रंजन नई बस्ती, बब्बू चक्रवर्ती भट्ठा मोहल्ला, पवन तिवारी शिवाजी नगर को नोटिस दिया गया है।
इनका कहना है…
सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जो भी बिना मास्क के पाए जाते हैं, उनको नियमानुसार नोटिस दिया गया है और जवाब प्रस्तुत न करने पर शासन के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।
संदीप मिश्रा, एएसपी

ट्रेंडिंग वीडियो