scriptअल सुबह गांव पहुंची पुलिस, घर छोड़कर भागे कच्ची शराब के कारोबारी | Police reached Al Marne village, fled the house and ran away the liquo | Patrika News

अल सुबह गांव पहुंची पुलिस, घर छोड़कर भागे कच्ची शराब के कारोबारी

locationकटनीPublished: Apr 01, 2019 10:05:36 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

एसपी गौरव के बाद हिमानी ने दिखाई करहिया गांव में अवैध शराब बनाने वालों को पकडऩे की हिम्मत

police

Police reached Al Marne village

कटनी. कुठला थाना क्षेत्र के करहिया गांव में कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ रविवार सुबह चार बजे पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। कार्रवाई शुरू होते ही कुछ कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले तो दस लोगों को टीम ने पकड़ लिया गया। दो घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ५६०० किलोग्राम महुआ लाहन व शराब बनाने का समान, १५० लीटर शराब को जब्त की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। महुआ लाहन जब्त कर उसे नष्ट कराया गया है। इससे पहले पूर्व एसपी गौरव तिवारी के कार्यकाल के दौरान भी अलसुबह इसी तरह की कार्रवाई करहिया गांव में हुई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि कुठला थाना अंतर्गत बिलहरी चौकी के करहिया गांव में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का कारोबार होने की सूचना थी। गांव में पूरी तरह से कारोबार बंद हो, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना के निर्देश पर आबकारी विभाग के साथ चार सदस्यीय दल का गठन किया गया। रविवार अल सुबह ४ बजे के लगभग गांव में दबिश दी गई। कोई भी आरोपी भागने ने पाए इसके लिए गांव में घेराबंदी गई। शराब बनाने वाले जगहों पर जाकर उसको नष्ट कराया गया।
गड्ढा कर मटकों में भरा था महुआ लाहन
एएसपी मिश्रा ने बताया कि दबिश के दौरान हर एक घर की तलाशी ली गई। घरों में रखे मटकों व कुपों में शराब भरी मिली। कुछ के घरों में रखे घड़ों में महुआ लाहन मिला तो कुछ स्थानों पर शराब बनाई जा रही थी। सभी को नष्ट कराने की कार्रवाई की गई। मिश्रा ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने सात तो आबकारी ने ३ ठिकानों पर दबिश देकर क्रमश: १०० व ५० लीटर शराब जब्त की है। जिसकी कीमत क्रमश: १५००० व ७५०० रुपये है। जो आरोपी पकड़ में नहीं आए और उनके घरों पर शराब रखी मिली। उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया। दबिश देने बनाए गए दलों मेंं कुठला थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी, माधवनगर थाना प्रभारी व प्रभारी रक्षित निरीक्षक को कमान सौंपी गई थी।
कार्रवाई के दौरान ये रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान सीएसपी एमपी प्रजापति, रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, कोतवाली टीआई शैलेष मिश्रा, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, सूबेदार विनोद दुबे, राखी पंाडे, प्रीति पांडे, नेहा मौर्या, पिल्लई, मोनिका खड़से, अंजू लकड़ा, आबकारी विभाग से जीपी केवट, राजेश केवट, महेंद्र शुक्ला, मोना दुबे सहित तीनों थानों का बल मौजूद रहा।
इनके ऊपर हुई कार्रवाई:
तुलसीराम नरगडिय़ा, राजकुमार नरगडिय़ा, दुईजीबाई नरगडिय़ा, मधुकला नरगडिय़ा, बुधियाबाई नरगडिय़ा, सुनीता बाई नरगडिय़ा, कपिल नरगडिय़ा, राधाबाई नरगडिय़ा, पूजाबाई नरगडिय़ा सहित एक अन्य पर कार्रवाई की गई।
…………………….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो