scriptगांवों में बन रही अवैध तरीके से शराब, हो रही जमकर तस्करी, ऐसे हो रहा खुलासा | Police seized illegal liquor | Patrika News

गांवों में बन रही अवैध तरीके से शराब, हो रही जमकर तस्करी, ऐसे हो रहा खुलासा

locationकटनीPublished: Jan 20, 2021 09:57:20 pm

Submitted by:

balmeek pandey

पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई हो हो रहा खुलासा, कई वर्षों से चल रहा था खेल, पुलिस और आबकारी नहीं कर रही थी कार्रवाई, 1500 लीटर महुआ लाहन कराया नष्ट, 200 लीटर कच्ची शराब की जब्त, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गांवों में बन रही अवैध तरीके से शराब, हो रही जमकर तस्करी, ऐसे हो रहा खुलासा

गांवों में बन रही अवैध तरीके से शराब, हो रही जमकर तस्करी, ऐसे हो रहा खुलासा

कटनी. मुख्यमंत्री ने शराब कारोबारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए तो जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। ताबड़तोड़ कार्रवाई से खुलासा हुआ कि जिले में बड़े पैमाने में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाई जा रही है व तस्करी हो रही है। विजयराघवगढ़, बरही, रीठी, बहोरीबंद क्षेत्र सहित जिलेभर में अवैध शराब का कारोबार वर्षों से फलफूल रहा है। पूर्व में आबकारी, पुलिस, प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से अवैध कारोबार चरम पर था। प्रदेश सरकार के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को लंबे अर्से बाद स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तेवरी, सिहुडी (छपरा) और नैगवां में भी पुलिस ने सुबह 5 बजे कारवाई की। साथ ही संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक सन्दीप मिश्रा, एसडीओपी पीके सारस्वत के निर्देशन में की गई कार्रवाई में लगभग 200 लीटर कच्ची शराब जब्त हुई व 1500 लीटर लाहन नष्टीकरण किया गया। शेष आरोपी मानु सपेरा, प्रकाश, कमलेश,दीपचंद्र ज्ञानी, चैना बाई, गीता, अजय सपेरा के विरूद्ध 34 आबकारी के तहत कार्यवाही की गई।
स्लीमनाबाद, बाकल, बहोरीबंद, कुठला व माधवनगर पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों ने मिलकर शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी। गांवों में सुबह से लोग बिस्तर से सो कर भी नही उठे थे कि पुलिस के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग निकले। पुलिस के द्वारा तेवरी स्थित भटिया मोहल्ले में आरोपी जितेंद्र चक्रवर्ती के पास 60 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 10 हजार रुपये व ग्राम नैगवा के निवासी गुड्डा सपेरा के पास से 65 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 12 हजार रुपये जब्त की। इन दोनों के पास 1 हजार लीटर के लगभग महुआ लाहन मिला जिसे नष्ट किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के प्रकरण दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया। इसके साथ ही सिहुडी ग्राम में कच्ची शराब जब्त की गई। तीनो गांवों में अलग-अलग टीम ने कारवाई। कार्रवाई में स्लीमनाबाद टीआइ अजय बहादुर सिंह, बहोरीबंद टीआई रेखा प्रजापति, बाकल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, अश्विनी यादव, मनीष असैया सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो