कटनी

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ढाई किलो चांदी व 133 ग्राम सोना किया जब्त

कटनी से चंदिया सोना व चांदी लेकर जा रहा था व्यापारी, विलायतकला नाका के पास दरम्यिानी रात हुई कार्रवाई
 

कटनीApr 15, 2019 / 11:43 am

dharmendra pandey

Police seized two kg of silver and 133 grams of gold during the vehicl

कटनी. वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार दरम्यिानी रात बड़वारा पुलिस व एसएसटी दल ने बड़ी मात्रा में चांदी व सोना जब्त किया है। जिला कोषालय में जमा कराया है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के लिए नाका बनाया गया है। यहां पर मौजूद सदस्यों द्वारा आवागमन करने वाले वाहनों की रह समय जांच की जा रही है। शनिवार दरम्यिानी रात एक कार कटनी की तरफ से चंदिया जा रही थी। विलायतकला के पास बने नाका पर रोककर वाहन की जांच की गई। इस दौरान वाहन में 2 किलो 654 ग्राम चांदी व 132.98 ग्राम सोना रखा मिला। कार में सवार सुरेशचंद्र सोनी से सोना व चांदी के बारे में पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि कटनी से सोना व चांदी लेकर चंदिया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उससे दस्तावेज मांगें, लेकिन सोना व चांदी ले जाने संबंधी उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद जब्तकर पंचनामा कार्रवाई की गई। सामान को जिला कोषालय में जमा कराया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक उपनिरीक्षक विनोद कांत, आरक्षक जयराम, रामनरेश, सुबक्षण यादव व एसएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

………………………………….

Home / Katni / वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ढाई किलो चांदी व 133 ग्राम सोना किया जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.