scriptमहाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो | Police threatens to evacuate colony | Patrika News

महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Sep 01, 2020 09:06:49 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बस्ती के लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्टर व एसपी से लगाई बारिश में घरौंदे न उजाडऩे की गुहार, बगैर किसी नोटिस के दी जा रही धमकी, कांग्रेसी कर रहे पट्टा दिए जाने की मांग

महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो

महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो,महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो,महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो,महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो,महाराणा प्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला के हरिजनों का आरोप: रात में 9 बजे पहुंची पुलिस, बस्ती खाली करने दी धमकी, देखें वीडियो

कटनी. गुरुवार को महाराणाप्रताप वार्ड गड्ढा मोहल्ला स्थित 30 परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के पास कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथिलेश जैन, निवर्तमान पार्षद मनोज गुप्ता, रजनी नायक के साथ पहुंचे। एसपी को बताया कि माधवनगर पुलिस बुधवार रात 9 बजे गई थी और कह रही थी कि बस्ती खाली करो यहां पर झिंझरी पुलिस चौकी बनना है। इससे दहशतजदा परिवार के पूनम वंशकार, अमरिंजू वंशकार, पिंकी वंशकार, उमा वंशकार, आरती वंशकार, अनीता वंशकार, जया वंशकार, काजल वंशकार, सुनील यादव, संतोष, सुमन, गनेश, मुकेश, रवि आदि ने कलेक्टर शशिभूषण सिंह व एसपी ललित शाक्यवार से कहा है कि 20-30 साल से मकान बनाकर कर रहे हैं, मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। अब पुलिस की धमकी से दहशत में हैं। बारिश में उनके आशियाने न उजाड़े जाएं।
कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष मिथलेश जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप वार्ड में झिंझरी चौकी का निर्माण होना है। गड्ढा टोला बस्ती में अनुसूचित समाज के 30 परिवार 20 साल से अधिक से निवास कर रहे हैं। एसपी को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि झिंझरी में कई जगह सरकारी जमीन खाली है, वहीं चौकी का निर्माण किया जाए, ताकि गरीबों को परेशान न होना पड़े। इस पर एसपी ने आश्वासन दिया है कि गरीबों को नहीं परेशान किया जाएगा। थाना प्रभारी को अन्यत्र स्थान देखने कहा गया है। ताजा निर्माण नहीं है तो ऐसे में वे स्वयं जमीन के मालिक हैं। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा मिलना चाहिए, कई लोगों के पास पट्टा भी है। ननि ने प्रसाधन बनाए हैं, बिजली व नल कनेक्शन हैं। कलेक्टर और एसपी दोनों से मांग की गई है। गरीबों के ऊपर बारिश के सीजन में ऐसे कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।

इनका कहना है
सरकारी जमीन में लोगों ने मकान बनाया है। वहां पर चौकी बनना प्रस्तावित है। पुलिस अकेले नहीं गई थी, तहसीलदार भी साथ में गए थे। हालांकि थाना प्रभारी को कहा गया कि कोई दूसरा स्थान चौकी के लिए देखें लें, ताकि बस्ती के लोग प्रभावित न हों।
ललित शाक्यवार, एसपी।

अभी सिर्फ नगर निगम का प्रसाधन हटाया जाना है, ताकि का निर्माण हो सके। बस्ती से अतिक्रमण हटाने कोई आदेश नहीं हैं। जब वरिष्ठ अधिकारी निर्देश देंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुन्नौवर खान, तहसीलदार।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो