scriptजानिए ठगोंं का पता लगाने कहा जाएगी पुलिस | Police will be called to detect thugs | Patrika News

जानिए ठगोंं का पता लगाने कहा जाएगी पुलिस

locationकटनीPublished: Feb 13, 2019 10:36:05 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

टॉवर लगाने के नाम पर प्रापर्टी डीलर को ठगों ने बनाया था ऑनलाइन ठगी का शिकार

mobile tower radiation

mobile tower installation frauds in chhatarpur

कटनी. ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने वाले ठगों का पता लगाने के लिए जिले की पुलिस दिल्ली व जयपुर जाएगी। उल्लेखनीय है कि माधवनगर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झिंझरी निवासी सोमदत्त तिवारी को ठगों ने ठगी का शिकार बनाया था। एयरटेल का टॉवर लगाने के नाम पर ठगों ने उनसे करीब 2.50 लाख रुपये ऐठ लिए थे। पैसा मिलने के बाद ठगों ने मोबाइल भी बंद कर लिया था। इधर पैसा जमा होने के बाद भी टॉवर न लगने व रुपये नहीं मिलने पर सोमदत्त तिवारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया। चौकी प्रभारी प्रीति पांडे ने बताया कि माह मई-जून २०१८ में सोमदत्त तिवारी से ऑनलाइन ठगी करने वालों ने एयरटेल टॉवर लगाने की बात कही। उनसे आश्वयक कार्यवाही पूरी कर खाते में रुपये डालने को कहा था। विश्वास में आकर तिवारी ने खाते में रुपये डाल दिए। ठगों ने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। अज्ञात ठगों के खिलाफ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ठगों का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय टीम को जयपुर व दिल्ली भेजा जा रहा है।
………………………….

ट्रेंडिंग वीडियो