कटनीPublished: Nov 08, 2023 09:14:15 pm
balmeek pandey
अभी भी नहीं हो पाई प्रसाधनों की मरम्मत, ना ही ठीक हुए रैम्प, पानी के भी नहीं इंतजाम, रंगाई-पुताई का भी काम अधूरा
कटनी. लोकतंत्र के उत्सव के आज से महज नौ दिनों का ही समय शेष बचा है। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव जिले के चारों विधानभाओं मुड़वारा, विजयराघवगढ़, बड़वारा व बहोरीबंद में होना हैं। जिलेभर में 1164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर लोग पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कई माह से मतदान केंद्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारी, जिले के मुखिया बैठक ले रहे हैं। समीक्षा हो रही है, लेकिन अभी तक केंद्र पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हैं। जिले के लगभग 40 से अधिक केंद्रों में समस्याएं बनी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के चारों विधानसभाओं में क्रमश: 8 से 10 केंद्र ऐसे हैं जहां पर कुछ न कुछ कमी बनी हुई है। कहीं पर प्रसाधनों की मरम्मत नहीं हुई तो कहीं पी रैम्प का स्लोप ठीक नहीं कराया गया। कई केंद्र अभी ऐसे हैं जहां पर रंगाई-पुताई होना शेष है। कई केंद्रों में अभी फर्नीचर की भी कमी बनी हुई है। कई जगह पानी के भी इंतजाम नहीं हैं, लगातार समीक्षा, निरीक्षण व निर्देश के बाद भी केंद्र दुरुस्त नहीं कराए गए।