scriptआवाजाही बढ़ी तो सामने आया पॉजिटिव केस | Positive case surfaced when traffic increased | Patrika News

आवाजाही बढ़ी तो सामने आया पॉजिटिव केस

locationकटनीPublished: Jun 01, 2020 08:59:19 am

लॉकडाउन चार में जिले में मिला कोरोना संक्रमण का पहला केस.

Tamilnadu hits 874 fresh coronavirus cases, total breaches 20k

Tamilnadu hits 874 fresh coronavirus cases, total breaches 20k

कटनी. लगातार तीन लॉकडाउन तक ग्रीन जोन और कोरोना पॉजिटिव केस विहीन का उपलब्धि लिए कटनी में पहला केस लॉकडाउन चार में सामने आया। जानकारों का कहना है यहां बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के साथ ही आवाजाही में ज्यादा छूट के कारण पॉजिटिव केस सामने आया। ऐसे में अब लॉकडाउन चार समाप्त होने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है।
कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए अब के प्रयासों के बाद शहर के सभ्रांत नागरिक भी मानते हैं कि शहर और जिले को कोरोना से मुक्त रखना है तो प्रयास स्वयं को ही करना होगा। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूरी है।

लॉकडाउन 1.0
25 मार्च से 14 अप्रैल तक-21 दिन।
पॉजिटिव केस- 0
मौत- 0
रिकवर- 0
सेम्पल- 13
…….
लॉकडाउन 2.0
15 अप्रैल से 3 मई-19 दिन।
पॉजिटिव केस- 0
मौत- 0
रिकवर- 0
सेम्पल- 78
……
लॉकडाउन 3.0
4 मई से 17 मई- 14 दिन।
पॉजिटिव केस- 0
मौत- 0
रिकवर- 0
सेम्पल- 128

लॉकडाउन 4.0
18 मई से 31 मई- 14 दिन।
पॉजिटिव केस- 1
मौत- 0
रिकवर- 0
सेम्पल- 151
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो