scriptनेताओं से नाराज वार्डवासियों ने लगाए पोस्टर, विरोध में जानिए क्या कुछ कहा, देखें वीडियो | Posters imposed by angry villagers | Patrika News

नेताओं से नाराज वार्डवासियों ने लगाए पोस्टर, विरोध में जानिए क्या कुछ कहा, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Nov 17, 2018 11:43:45 am

Submitted by:

dharmendra pandey

15 साल से सड़क नहीं होने से गुस्साएं वार्डवासियों ने रोड नही तो अब वोट, नहीे के लगाए बैनर-पोस्टर, विरोध प्रदर्शन से बढ़ाई सियासी दलों की मुसीबत

Posters imposed by angry villagers

Posters imposed by angry villagers

कटनी. एक-एक वोट की जद्दोजहद में शहर से लेकर गांव तक रातदिन एक कर रहे सियासी दलों के उम्मीदवारों की मुसीबत कटनी-मुुड़वारा विधानसभा के वार्ड क्रमांक-15 निमिया मोहल्ले के लोगों ने बढ़ा दी है। मूलभूत सुविधाओं से परेशान वार्ड के लोगों ने गुरुवार को वार्ड में रोड़ नही तो अब वोट नही के बैनर-पोस्टर लगाए। दीवारों पर लिखकर गुस्से का इजहार किया। किसी भी दल के उम्मीदवार को वोट नही करने व मतदान का बहिष्कार करने को कहा। विरोध प्रदर्शन कर रहे वार्ड क्रमांक-15 निमिया मोहल्ला के लोगों ने कहा कि चुनाव कोई भी हो हाथ जोड़कर वोट तो ले जाते हैं, लेकिन किया हुआ वादा नही निभाते। 10 साल से अधिक का समय हो गया है, अब तक सड़क नही बनी है। कच्ची व पगड्ंडी सड़क होने के कारण रात के समय लोग गिरकर चोटिल होते है। मार्ग पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाता है। आवागमन में सबसे अधिक परेशानी बारिश के सीजन में होती है। पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। रात में यदि कोई भी व्यक्ति आना चाहता है तो मुंह मांगा रुपया देने के बाद भी कोई तैयार नही होता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान छोटू निषाद, बंटी खटीक, अमृत निषाद सहित बड़ी संख्या में महिला व छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद रहे।

इधर,
कार से जब्त किए एक लाख रुपये
बड़वारा के विलायतकला नाका पर एएसटी व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
कटनी. वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को विलायतकला नाका पर एसएसटी व पुलिस की संयुक्त जांच टीम ने एक कार से एक लाख रुपये जब्त किए है। एसएसटी दल व नाका प्रभारी डॉक्टर आरएस त्रिपाठी ने बताया कि बड़वारा थाना अंतर्गत उमरिया वार्डर का नाका विलायतकला मेें बनाया गया है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे के लगभग जिला उमरिया से बड़वारा की तरफ आ रही कार क्रमांक एमपी54बीसी0133 को रोककर जांच की गई। वाहन में एक लाख रुपये रखे मिले। जिसको जब्त कर लिया गया। पंचनामा कार्रवाई की गई। इस दौरान एएसआई श्रीराम पंाडे, प्रधान आरक्षक जयराम साकेत,आरक्षक रमेश, संतोष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो