लिखित शिकायत पर भी नहीं दे रहे ध्यान
स्थानीय रहवासी कढ़ोरी लाल बर्मन, कोमल पटेल, रामस्वरूप, बारेलाल आदिवासी, सुलाभ आदिवासी, ग्लेडमिन, एडविन, जार्ज सुनील, आशीष सहित अन्य ने बताया कि उनके द्वारा बीते दो माह से बिगड़े ट्रांसफर की जानकारी रीठी के विद्युत विभाग में पदस्थ जेईई व लाइनमैन को भी दी गई। लिखित आवेदन देकर भी ट्रांसफर बदलने व सुधार कराने का मांग की है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उमरियाखुर्द गांव के रहवासी बहुत परेशान हैं।
ग्रामीणों का गर्मी से हाल बेहाल
दो माह से बिजली का उजाला देखने को मजबूर उमरिया खुर्द के ग्रामीणों का इस भीषण गर्मी में पसीना छूट रहा है। खासतौर से बुजुर्ग और बच्चों का हाल-बेहाल है। एक ओर जहां इस भीषण गर्मी में जरा भी बिजली गुल हो जाए और कूलर, पंखे बंद हो जाएं तो लोग पसीने से तर-बतर हो जाते हैं तो वहीं उमरिया खुर्द के रहवासी विद्युत विभाग की मनमानी के चलते दो माह से अंधेरे में रहने मजबूर हैं। रहवासी भरी दोपहरी में पेड़ों के नीचे बैठकर दिन गुजारने विवश हैं। वहीं रात के समय अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी ग्रामीणों को सता रहा है। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी सहित अन्य बिजली उपकरण भी बंद होने से बच्चे भी परेशान हैं। बावजूद इसके प्रशासन इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा।