यहां तो प्रभारीमंत्री को भी गलत जानकारी देने में नहीं हिचकिचा रहे अफसर
विजयराघवगढ़ विधानसभा में संचालित 35 से ज्यादा स्टोन क्रेशरों की जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने.
- प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने रिपोर्ट में उन क्रेशरों को भी सही बता दिया जो खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं.
- एसडीएम विजयराघवगढ़ ने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप भी दी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और एसडीएम के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने की थी क्रेशरों की जांच.

कटनी. प्रभारीमंत्री के निर्देश पर विजयराघवगढ़ क्षेत्र के स्टोन क्रेसर की जांच के बाद प्रशासन द्वारा तैयार रिपोर्ट सवालों में है। आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग और विजयराघवगढ़ स्थानीय प्रशासन ने आंख मूंदकर रिपोर्ट बनाई है। कई क्रेशर जो मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं, उन्हे भी रिपोर्ट में सही ठहराया गया। खासबात यह है कि एसडीएम विजयराघवगढ़ ने रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को सौंपने के लिए कटनी कलेक्टर को भेज भी दिया है। रिपोर्ट की जानकारी स्थानीयजनों को लगने के बाद जांच टीम पर गुस्सा जता रहे हैं। कह रहे हैं कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने गलत रिपोर्ट तैयार की है। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
बतादें कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशरों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव की शिकायत विजयराघवगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह से की थी। आरोप है कि कई स्टोन क्रेसर जहां बाउंड्रीवाल, जल छिड़काव नहीं होने के साथ ही भंडारण लाइसेंस स्थिति और भूमि डायवर्सन स्पष्ट नहीं है, ऐसे क्रेशर भी खुलेआम चल रहे हैं। इस पर प्रभारीमंत्री ने 7 मार्च को क्रेशरों की जांच के निर्देश दिए थे। निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग और एसडीएम विजयराघवगढ़ द्वारा गठित संयुक्त टीम ने क्रेसरों की जांच की।

एनएम दुबास स्टोन एंड क्रेशर स्टोन यूनिट टू प्राइवेट लिमिटेड ग्राम बिस्तरा विजयराघवगढ़ में संचालित है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने रिपोर्ट में इस क्रेशर में सब सही बताया है। दूसरी ओर यहां चारो तरफ बाउंड्रीवाल नहीं है। यह बात विभाग की जांच टीम नहीं देख पाई।
video: बाहुबली विधायक, बिजली गुल होते ही संभाला मोर्चा
अवैध रेत भंडारण में एक कार्रवाई के बाद ठंडा पड़ा अभियान, कलेक्टर बोले जारी है छोटी कार्रवाई

मेसर्स एसोसिएट लाइम कंपनी ग्राम नन्हवारा तहसील विजयराघवगढ़ में बाउंड्रीवाल सहित अन्य मानक पूरा नहीं हो रहा है, फिर भी रिपोर्ट में सब सही बताया गया। सोमवार को रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को सौंपी जाएगी।
यहां बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल फ्लाईओवर, नीचे पटरी पर यात्री ट्रेन और उपर दौड़ेगी मालगाड़ी
video: रिटायर हुईं सफाईकर्मी तो पूरे शहर में कुछ इस तरह निकला जुलूस

आरजियान मिनरल्स ग्राम हर्रइया तहसील विजयराघवगढ़ कटनी सड़क किनारे संचालित है। इस क्रेशर की बाउंड्रीवाल की उंचाई देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसपास के रहवासियों को प्रदूषण नियंत्रण पर कितना लाभ होगा। फिर भी जांच टीम ने यहां सब सही बता दिया।
बतादें कि विजयराघवगढ़ व बरही तहसील क्षेत्र में संचालित ऐसे 35 स्टोन क्रेशर की रिपोर्ट जिले के प्रभारी मंत्री को सौंपी जा रही है। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी एचके तिवारी का कहना है कि ऐसा नहीं है, रिपोर्ट जो सौंपी गई है वह स्थिति का अवलोकन कर बनाया गया है।
जनसंख्या वृद्धि कम करने के नित नए प्रयासों के बीच जन्मदर में प्रदेश और देश से आगे कटनी
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज