scriptप्री मानसून: किसानों में उत्साह, गांव में बिगड़े हालात | Patrika News
कटनी

प्री मानसून: किसानों में उत्साह, गांव में बिगड़े हालात

4 Photos
3 years ago
1/4

जनपद कार्यालय में भरा पानी
ढीमरखेड़ा में पहली बारिश के बाद जनपद कार्यालय में पानी भर गया। यहां बड़े बाबू के कक्ष में पानी भरने के बाद दस्तावेजों के भींगने की भी आशंका जताई गई। कर्मचारियों ने बताया कि छत टपकने के कारण कार्यालय में पानी भरा।

2/4

बरही में कई घरों में भरा पानी
बरही में बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक बारिश के बाद घरों में पानी भरने की नौबत आ गई। वार्ड नं 13 छिंदिया टोला निवासी भरत जाधव के घर के अंदर पानी भर जाने से खाने की सामग्री खराब हो गई। वार्ड नं 09 निवासी प्रभाकर तिवारी,राजेन्द्र उपाध्याय राजेश पयासी जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोंगो के घरों के बाहर पानी भर गया।

3/4

पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति बाधित
स्लीमनाबाद में बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे। तेवरी, कौडिय़ा, चरगवां, पहरुआ, तिहारी सहित अन्य गांव में भी बिजली आपूर्ति ठप हुई। बिजली आपूर्ति ठप होने से हरदुआ में पेयजल आपूर्ति पर असर पड़ा। ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हुए।

4/4

तेज हवा से उड़ी टीन की छत
पिपरिया सहलावन के समीप डूडी गांव में तेज हवा से भूरा पटेल के घर की छत उड़ गई। गृहस्थी का समान खराब हो गया। यहां गुरूवार को बारिश के बाद गांव की गलियों जलभराव जैसे हालात रहे। ग्रामीणों ने बताया कि नाली सफाई के बाद कचरे बाहर नहीं फेकने के कारण पानी का बहाव रूक गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.