कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, तीन दिन में 2343 को लगेगा टीका
1075 डायल कर मिलेगी जरूरी जानकारी, 16, 18 और 21 जनवरी तक 2 हजार 343 हेल्थ और सफाई वर्करों को कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य.

कटनी. जिला अस्पताल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही है। वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल में दो बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही जिले के विजयराघवगढ़, बड़वारा, उमरियापान और रीठी स्थित सरकारी अस्पताल में भी वैक्सीनेशन होगा। 16 जनवरी के साथ ही 18 और 21 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए 2 हजार 343 लोगों की सूची तैयार किया गया है। इसमें हेल्थ वर्कर शामिल हैं।
वैक्सीनेशन के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कंट्रोलरूम नंबर बनाया गया है। 1075 डायल कर कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी मिलेगी और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि शहर में वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा का जिम्मा सीएसपी शशिकांत शुक्ला को सौंपी गई है। इसके अलावा विजयराघवगढ़, रीठी, बड़वारा और उमरियापान मेंं संबंधित एसडीओपी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिती बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उठ रहे सवाल के बीच कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। देश के लिये यह महतवूपर्ण कैम्पेन है। सफलता के लिये विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। इस महाअभियान में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कटनी में कोविड-19 वैक्सीनेशन की ऐसी है तैयारी
- 16 फोकल पॉईन्ट बनाये गये हैं.
- 35 डीप फ्रीजर में सुरक्षित भंडारण.
- 36 आईएलआर हैं ताकि सुरक्षित रहे वैक्सीन.
- 6777 हेल्थ केयर वर्कर कोविड पोर्टल में पंजीकृत.
- 427 प्रशिक्षित वैकसीनेटर के माध्यम से होगा टीकाकरण.
- 14 सुपरवाईजर प्रत्येक सेशन साईट में टीकाकरण की करेंगे निगरानी.
- 8300 डोज कोविड वैक्सीन जिले को मिली है.
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज