दाल मिल में मजदूर के इंटरनल पार्ट में प्रेशर मशीन से भरी हवा, इलाज के दौरान मौत
कटनी जिले के माधवनगर का मामला, पुलिस दाल मिल संचालक की भूमिका की कर रही जांच.

कटनी. माधवनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत दालमिल में काम करने वाले एक मजदूर के इंटरनल पार्ट में एयरप्रेशर से हवा भरने और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत पौनिया गांव निवासी सुखराम यादव (33) के इंटरनल पार्ट में नाइस एग्रो दाल मिल में काम के दौरान प्रेशर मशीन से हवा भरा गया।
हवा भरते ही मजदूर की हालत गंभीर हो गई। मजदूर को इलाज के लिए पहले कटनी में कचहरी स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां स्थिति में सुधार नहीं होता देख उसे 15 जनवरी को इलाज के लिए जबलपुर रैफर किया गया। 16 जनवरी की सुबह खबर आई कि मजदूर की मौत हो गई है।
माधवनगर थानाप्रभारी संजय दुबे ने बताया कि इस मामले में आरोपी विनोद ठाकुर को गिरफ्तार किया है। दाल मिल संचालक की भूमिका की जांच की जा रही है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज