हैरानी की बात तो ये है कि, कलेक्टर ऑफिस से महज 100 मीटर की दूसरी पर जमीनों की रजिस्ट्री जैसे मामले में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा काम किया जा रहा है। अफसरों को न तो जिले के मुखिया का भय है और न ही कार्रवाई का डर। जिला पंजीयक नौमीदास चौकीकर की नाक के नीचे इस तरह की मनमानी चल रही है।
यह भी पढ़ें- Family Sucide : पहले बच्चों का गला घोंटा, फिर माता पिता ने लगाई फांसी
इन उप पंजीयकों के यहां लगे अनाधिकृत लोग
-मो नवाज : उप पंजीयक
उप पंजीयक मोहम्मद नवाज के यहां शहनवाज नामक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से रजिस्ट्री का काम कर रहा है। बकायदा उप पंजीयक की सीट में बैठकर रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की फोटो, दस्तावेजों के सत्यापन से लेकर संपूर्ण प्रक्रिया कराता दिखा। कैमरा देखते ही युवक वहां से उठकर भाग खड़ा हुआ, जिसे पत्रिका ने अपने कैमरे में कैद किया है।
-मोनिका नारंग- उप पंजीयक
दूसरे कक्ष में उप पंजीयक मोनिका नारंग रजिस्ट्री का काम देखती हैं, जिनके कक्ष में भी गंभीर मानमानी जारी दिखी। यहां पर अनाधिकृत रूप से वाजिद नामक युवक बैठक रजिस्ट्री की प्रक्रिया करा रहा था। पत्रिका का कैमरा देखते ही वाजिद नामक युवक चुपचाप उठकर बाहर आ गया और कहा कि, काहे वीडियो बना रहे हैं।
-नंदिता श्रीवास्तव-उप पंजीयक
अनाधिकृत व्यक्ति से काम कराने का खेल सिर्फ दो कक्षों में ही नहीं, बल्कि तीसरे कक्ष में दिखा। यहां पर नंदिता श्रीवास्तव के कक्ष में मैडम के बाजू से सोनू तिवारी नामक व्यक्ति काम करता दिखा। हालांकि, जैसे ही दूसरे साथी ने खबर कि, मीडिया वाले वीडियो बना रहे हैं तो वो भी चुपचाप उठकर बाहर निकल गया।
यह भी पढ़ें- बदहाल बिजली व्यवस्था से परेशान लोग, मतदान का बहिष्कार करने का किया ऐलान
कैमरा देखकर भाग निकले तीनों
पत्रिका का कैमरा देखते ही तीनों अनाधिकृत युवक वहां से एक के बाद एक भाग निकले। जहां पर दस्तावेज लेखक बैठते हैं, उसके बाहर चाय की दुकान पर जाकर बैठ गए। जबतक पत्रिका टीम पंजीयक कार्यालय में मौजूद रही, तबतक तीनों काम करने नहीं बैठे। इस दौरान कुछ लोग जब रजिस्ट्री कराने में हो रही देरी से परेशान होने लगे तो उप पंजीयक खुद कंप्यूटर में बैठकर काम करने का प्रदर्शन करते दिखे।
उप पंजीयकों का अजब-गजब तर्क
इस मामले को लेकर उप पंजीयक मो नवाज का कहना था कि, मैं अभी नया आया हूं, कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया है। काम तो बढ़िया चल रहा है। कुछ काम रहा होगा तो शहनवाज बैठ गया होगा, बाकी तो मैं ही पूरा काम करता हूं। यहां तो कोई भी बैठ सकता है। आप को नारंग मैडम से मिल लीजिए, फिर हम मुलाकात करते हैं। वहीं, उप पंजीयक नंदिता श्रीवास्तव ने भी अजब तर्क किया। उन्होंने कहा कि, हो सकता है कोई बैठ गया, हमें तो मालूम नहीं। आपको कोई गलतफहमी हुई है। आप हमें वीडियो दिखाएं हम देखते हैं कौन है।
इनका कहना है
मामले को लेकर जिला पंजीयक नौमीदास चौकीकर का कहना है कि, हमारे यहां शहनवाज, सोनू और वाजिद कर्मचारी नहीं हैं। हो सकता है कि, पक्षकार बनकर आए हों तो बैठे हों। हमें इसकी कोई जानकारी नही है।
कलेक्टर बोले- सख्त कारर्वाई करेंगे
वहीं, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि, जिला पंजीयक कार्यालय में अगर अनाधिकृत व्यक्ति काम कर रहे हैं तो ये गंभीर लापरवाही है। इस मामले की जांच कराएंगे। जांच में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।