scriptproblem drinking water amrat yojan in Katni | शहरवासियों की प्यास बुझाने वाली व्यवस्था का ‘निजीकरण’ | Patrika News

शहरवासियों की प्यास बुझाने वाली व्यवस्था का ‘निजीकरण’

locationकटनीPublished: Sep 08, 2023 10:46:16 pm

Submitted by:

balmeek pandey

प्राइवेट कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप को सौंपी गई है पांच साल के लिए जिम्मेदारी, कंपनी ने अबतक नहीं किए हैं 5 हजार नल कनेक्शन, 22 हजार घरों में होती है पानी की सप्लाई
21.21 करोड़ रुपए से शहर में हुआ है अमृत प्रोजेक्ट के तहत काम, पांच साल ठेका कंपनी देखेगी काम

शहरवासियों की प्यास बुझाने वाली व्यवस्था का ‘निजीकरण’
शहरवासियों की प्यास बुझाने वाली व्यवस्था का ‘निजीकरण’

कटनी. शहर के 22 हजार घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से नगर निगम द्वारा पेयजल सप्लाई की जा रही है। यह व्यवस्था अभी तक नगर निगम संभाल रही थी, लेकिन अब पानी कटनी नदी से उठाकर फिल्टर करते हुए उसकी सप्लाई, टंकियों का रख-रखाव व पाइप लाइन का संधारण सहित लोगों के घरों में कनेक्शन देना, समस्या पर सुधार कराने का काम अमृत प्रोजेक्ट के तहत ठेका कंपनी को सौंप दिया गया है। मई माह से ठेका कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप द्वारा काम देखा जा रहा है। निजीकरण होने के साथ ही समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। कनेक्शन के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 21.21 करोड़ रुपए की लागत से अमृत प्रोजेक्ट पर काम होना था। इस योजना के तहत शहर में 17 हजार नल कनेक्शन ठेका कंपनी को करने थे, 2017 से अभी तक कंपनी ने 5 हजार कनेक्शन किए हैं, लगभग 17 हजार कनेक्शन होना शेष हैं। अब इन कनेक्शनों को सतत किए जाने का राग अलापा जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी की अन्ट्रेंड स्टॉफ के ठेका कंपनी यहां पर काम देख रही है, जिसका आलम यह है कि समय पर टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा तो कई जगह सप्लाई भी बाधित रहती है। नगर निगम द्वारा पांच सालों तक सिर्फ ठेका कंपनी की मॉनीटरिंग की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.