कटनी

72 घंटे में उठाव का प्रावधान, 15 दिन बाद से केंद्र में रखी गेहूं की उपज

-गेहूं परिवहन को लेकर कमिश्नर की फटकार भी नहीं आई काम, विजयराघवगढ़ के 13 केंद्रों में रखा 75268 क्विंटल गेहूं -परिवहन नहीं होने पर, सहकारिता विस्तार अधिकारी विजयराघवगढ़ ने परिवहन काटने जिला विपणन अधिकारी को लिखा पत्र, आए दिन खराब हो रहे मौसम और बारिश से खुले में रखी उपज का हो रहा नुकसान
 

कटनीMay 11, 2020 / 06:23 pm

dharmendra pandey

खरीदी केंद्र उबरा में रखा गेहूं का स्टाक।

कटनी. खरीदी होने के 72 घंटे बाद उपार्जन केंदों में रखी उपज का उठाव हो जाना चाहिए, लेकिन यह 15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो पा रहा। परिवहन ठेकेदारों की मनमानी के आगे अफसर लाचार नजर आ रहे। गेहूं खरीदी के लिए विजयराघवगढ़ में बनाए गए 13 केंद्रों में 75 हजार 268 क्विंटल रखी उपज का परिवहन नहीं हो रहा है। परिवहन में बरती जा रही लापरवाही के कारण उपार्जन केंद्रों पर पिछले कई दिन से गेहंू का स्टाक रखा हुआ है। ऐसे में हर दिन बदल रहे मौसम की वजह से खुलेे में रखी उपज का नुकसान होने का डर सता रहा है। परिवहन में लापरवाही को लेकर सहाकारिता विस्तार अधिकारी विजयराघवगढ़ ने परिवहन काटने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखा है। इसके साथ ही विस्तार अधिकारी ने कलेक्टर खाद्य शाखा, एसडीएम विजयराघवगढ़ और सहायक आयुक्त सहकारिता को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
तीन कंपनियों को है परिवहन का ठेका
खरीदी केंद्र से गेहूं का समय पर उठाव हो जाए। उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाए। इसके लिए रेडी टू ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के तहत विपणन विभाग ने तीन फर्मों का परिवहन का ठेका दिया है। इसमें तिरूपति कार्गो, जीसी चांदवानी, और राहुल तनुजा शामिल है।
केंद्र में परिवहन के लिए रखा स्टाक
-पड़रिया 11993.5क्विंटल।
-पथरिहटा 11062 क्विंटल।
-विजयराघवगढ़ 5840क्विंटल।
-कारीतलाई 5703.5क्विंटल।
-गौरहा 5173.5 क्विंटल।
-देवराकला 5036.00 क्विंटल।
-सलैया कोहारी 4698.00क्विंटल।
-गैरतलाई 4613.00 क्विंटल।
-काटी 4320.00क्विंटल।
-उबरा 3870.00क्विंटल।
-सिनगौड़ी 7006.00क्विंटल।
-अमेहटा 3428.00क्विंटल।
-जिवारा 2524.5क्विंटल।

-विजयराघवगढ़ के 13 खरीदी केंद्रो पर 75 हजार 268 क्विंटल गेहूं का स्टाक रखा है। यदि जल्द से जल्द परिवहन नहीं किया गया तो बारिश होने से उपज का नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। परिवहन काटने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
केडी सिंह, सहकारिता विस्तार अधिकारी विजयराघवगढ़।

-परिवहन में लापरवाही बरतने पर तीनों परिवहन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर ट्रक बढ़ाने को कहा गया है। चार दिन का समय दिया गया है। परिवहन नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शिखा वर्मा, जिला विपणन अधिकारी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.