scriptचाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुई पीएससी परीक्षा | PSC exam started amidst chalked system | Patrika News

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुई पीएससी परीक्षा

locationकटनीPublished: Jul 25, 2021 10:31:48 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

दो पालियों में आयोजित हो रही है राज्य प्रशासनिक सेवा (PSC) प्रारंभिक परीक्षा

katni_psc.jpg

कटनी. राज्य प्रशासनिक सेवा (PSC) प्रारंभिक परीक्षा 2020 कटनी में भी 25 जुलाई को दो पालियों में आयोजित हो रही है। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सुबह 9.30 से 12 बजे तक, दूसरी पाली में डेढ़ बजे से 4 बजे तक परीक्षा होगी। आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला। बता दें कि पीएससी एग्जाम के लिए कटनी शहर में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, 9 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी, एक केंद्र को रिजर्व रखा गया है।

केसीएस है रिजर्व केंद्र
जिला प्रशासन द्वारा एक केंद्र रिजर्व बनाया गया। शहर में संचालित केसीएस स्कूल को कोविड पॉजिटिव केंडीडेट के लिए रिजर्व है। यहां पर एक मेडिकल टीम है। यदि कोई अभ्यर्थी पॉजिटिव है या तापमान अधिक है तो उस सेंटर में बैठाकर परीक्षा दिलाये जाने व्यवस्था बनाई गई है।

बता दें कि परीक्षा में 3445 परीक्षार्थी सम्मिलत हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश से पहले कोरोना प्रटोकॉल का पालन किया गया। शहर में जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल चाका, सेक्रेड हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल बस स्टैंड, नालंद हायर सेकंडरी स्कूल सिविल लाइन, एक्सीलेंस स्कूल माधवनगर, किड्स केयर स्कूल कटनी, कटनी ऑट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज, तिलक कॉलेज, सरस्वती स्कूल नई कटनी, मॉडल हॉयर सेकंडरी स्कूल झिंझरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इसके लिए एक दिन पहले कैम्पस को सैनिटाइजेशन कराया गया। थर्मल स्कैनिक होने के बाद प्रवेश दिया गया। प्रत्येक कक्ष में दो पर्यवेक्षक अनिवार्य किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षकों, केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष की ड्यूटी कलेक्टर द्वारा लगाई गई है। आयोग द्वारा 10 आब्जर्वर भी भेजे जा रहे हैं। एडीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई है। परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। आयोग से प्राप्त समस्त सामग्री, उपस्थिति पत्रक, रासा, निर्देश से अवगत कराया गया है। सामग्री भी वितरित की गई।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी लॉज, धर्मशाला, होटल आदि की सतत निगरानी होगी। संदिग्ध मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों में धारा 144 का आदेश लागू किया गया है। विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। सभी केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती है। 22 जुलाई तक केंद्रों भौतिक सत्यापन गठित दल द्वारा किया जाएगा। पुलिस केंद्रों सहित शहर भर में विशेष निगरानी रखे हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xa4w
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो