कटनीPublished: Dec 11, 2022 02:27:38 pm
Subodh Tripathi
सही रीडिंग और हर घर तक रीडर पहुंचाने के लिए हर घर के मीटर पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं।
कटनी. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सही रीडिंग और हर घर तक रीडर पहुंचाने के लिए हर घर के मीटर पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। कंपनी ने स्मार्ट बिलिंग के तहत एप में मीटर रीडिंग की क्यूआर कोड तकनीक को शामिल किया है। इसके चलते अब रीडर को पहले से कम समय लगेगा और रीडिंग को लेकर रीडर के नहीं आने व कम ज्यादा रीडिंग की शिकायतें भी दूर हो रही हैं। बिजली कंपनी उपभोक्ता सेवाओं और काम में तेजी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ा रही है। इसी कड़ी में कंपनी के द्वारा क्यूआर कोड लगाने का उपाय निकाला है। शहर में 84 हजार घरेलू गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के यहां पर यह पहल की जा रही है। साथ में कृषि फीडर के उपभोक्ताओं के मीटर व पंपाें में क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। क्यूआर कोड लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अधिकांश कार्य यहां पर हो भी गया है। बता दें कि अभी तक शहर में 71 हजार क्यूआर कोड लग चुके हैं। 4 हजार 142 कृषि कनेक्शन हैं, जिनमें से एक हजार से अधिक कनेक्शनाें में क्यूआर कोड लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।