scriptजानिए आरपीएफ के किस अधिकारी को हटाकर भेजा गया डिविजन हेडक्वार्टर जबलपुर | Rail IG operation on RPF officer | Patrika News

जानिए आरपीएफ के किस अधिकारी को हटाकर भेजा गया डिविजन हेडक्वार्टर जबलपुर

locationकटनीPublished: Jan 23, 2019 10:37:01 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

आरपीएफ आइजी ने की कार्रवाई, आरपीएफ थाना में दो दिन तक किशोर की पिटाई किए जाने का मामला

Rail IG operation on RPF officer

Rail IG operation on RPF officer

कटनी. 15 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने में 14 वर्षीय किशोर निखिल वंशकार को दो दिन तक थाने में बंद कर पिटाई किए जाने के मामले में आरपीएफ आइजी ने कड़ी कार्रवाई की है। कटनी आरपीएफ में पदस्थ एक अधिकारी को हटाकर डिविजन हेडक्वार्टर भेजा है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को झर्राटिकुरिया निवासी किशोर निखिल ने बताया था कि वह पतंग लूटने स्टेशन गया था। इस दौरान आरपीएफ जवान उसे मोबाइल लूटेरा समझकर पकड़ लिया और थाने ले आए। यहां पर दो दिन बंद कर बेहरमी से पिटाई की। पैर भी फ्रैक्चर हो गया था। इस दौरान किसी को बताने पर दोबारा पिटाई करने की धमकी दी थी। 19 जनवरी को जब किशोर की मां इलाज कराने पहुंची तब इसका खुलासा हुआ। आरपीएफ द्वारा किशोर की बेरहमी से पिटाई किए जाने के मामले को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। मामले को संज्ञान में लेते हुए आरपीएफ आइजी एएन मिश्रा ने जांच कराने के निर्देश दिए थे। बुधवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने कटनी आरपीएफ थाने में पदस्थ एक ऑफिसर को हटाकर डिविजन कार्यालय भेज दिया है। आरपीएफ आइजी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
……………………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो