scriptगांधी के चबूतरे पर लगी रेलिंग टूटी, प्रभारी प्राचार्य बोली जानवरों ने तोड़ा | Railing broken on Gandhi's platform, principal in-charge said animals | Patrika News

गांधी के चबूतरे पर लगी रेलिंग टूटी, प्रभारी प्राचार्य बोली जानवरों ने तोड़ा

locationकटनीPublished: Mar 17, 2020 09:39:36 am

Submitted by:

dharmendra pandey

प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर 1 लाख 35 हजार रुपये खर्च कर शासकीय तिलक कॉलेज में स्थापित कराई गई है प्रतिमा
 

Gandhi platform

महाविद्यालय में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा।

कटनी. शासकीय तिलक महाविद्यालय परिसर में स्थापित कराई गई महात्मा गांधी की प्रतिमा के चबूतरे पर लगी रेलिंग को किसी ने तोड़ दिया है। जबकि प्रतिमा को स्थापित हुए लगभग एक माह का ही समय हुआ है। इधर, रेलिंग टूटने को लेकर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर चित्रा प्रभात का कहना है कि रेलिंग को किसी जानवर ने तोड़ा है। सुधार कराने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों से पत्राचार किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। महाविद्यालय में पढ़ाई करने आए विद्यार्थी महात्मा गांधी के बारे में जान सकें। इसके लिए प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालयों में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित कराने के निर्देश थे। 1 लाख 35 हजार रुपये की राशि दी गई थी। विभाग से मिले निर्देश पर शासकीय तिलक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी से प्रतिमा स्थापित कराने के लिए चबूतरे का निर्माण कराया। सुंदरता के लिए रेलिंग लगवाई, लेकिन सुरक्षा के अभाव में रेलिंग ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी और टूट गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो