रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने किया मुड़वारा व कटनी जंक्शन का निरीक्षण
कटनी
Updated: April 14, 2022 06:26:17 pm
कटनी। रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्य बुधवार को कटनी पहुंचे। इस समिति में तीन सदस्यीय टीम रही। इसमें डॉ. अभिलाष पांडेय जबलपुर, विभाष वनी छत्तीसगढ़, कैलाश लक्ष्मण वर्मा मुंबई से पहुंचे। जबलपुर मार्ग से सिहोरा होते मुड़वारा स्टेशन पहुंचे। लगभग डेढ़ घंटे तक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। बुकिंग हाल, प्लेटफॉर्म एक, यात्री प्रतिक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म क्रमांक 4-5 का जायजा लिया। पंखा, बैंच, खाना, जनता खाना, पेयजल की सुविधा आदि को देखा।
मुड़वारा स्टेशन में पंखे लगे थे वहां पर पर्याप्त संख्या में बेंच नहीं थे, जिसको लेकर चिंता जाहिर की। वॉटर कूलरों को बदलने कहा। प्लेटफार्मों में रैम्प बनाए जाने को कहा। ट्रेन इंडीकेटर बढ़ाए जाने कहा। इसके बाद कंटनी जंक्शन पहुंचे। यहां पर बुकिंग काउंटर पहुंचे। फेयर डिस्प्ले बोर्ड बंद मिले उस पर नाराजगी जाहिर की, तत्काल चालू कराने कहा। टीआरएस शेड को देखा। लाइन में पार्टिशन करने कहा। स्टेशन में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने कहा। दिव्यांग यात्रियों के लिए भी व्यवस्था देखी। वीआइपी रूम, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ऑफिस, एफओबी प्लेटफॉर्म क्रमांक 5, आरपीएफ थाना, एस्केलेटर का भी निरीक्षण किया। आरपीएफ थाना में सीसीटीवी कैमरा देखा। कैटरिंग काउंटर से जनता खाना लेकर खाया व गुणवत्ता देखी। इस दौरान एरिया मैनेजर प्रिंस विक्रम, डीसीएम एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ असिस्टेंड कमांडेंट जेपी मिश्रा, एइएन राकेश सिंह, स्टेशन प्रबंधक मुड़वारा संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी वीके शर्मा आदि मौजूद रहे। गुरुवार को कटनी साउथ का निरीक्षण करेंगे। वहीं स्टेशनों में समिति के आने से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गईं व सफाई कार्य कराया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें