scriptगजब का कबाड़, रेलवे को हुई 190 करोड़ रूपए की कमाई | railway good news | Patrika News

गजब का कबाड़, रेलवे को हुई 190 करोड़ रूपए की कमाई

locationकटनीPublished: Jan 14, 2022 11:01:08 pm

पश्चिम मध्य रेलवे के अफसरों ने कहा जगह बनने से यात्रियों को होगी सहूलियत.

railway good news

गजब का कबाड़, रेलवे को हुई 190 करोड़ रूपए की कमाई.

कटनी. कोरोना काल में कई इकाइयां जब आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं, तब रेलवे के लिए कबाड़ भी सोना से कम साबित नहीं हो रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के नौ महीने में कबाड़ से 190.62 करोड़ रूपए की राजस्व अर्जित की है। इसमें पूरे जोन में 40 हजार 18 मीट्रिक टन कबाड़ का निपटान शामिल है।
रेल अधिकारियों ने बताया कि पमरे में कबाड़ मटेरियल के नीलाम होने से खाली जगह की उपयोगिता साबित हुई है। राजस्व वृद्धि के साथ अन्य स्रोत से भी आय में इजाफा हुआ है। खाली हुई जगह को अन्य रेलवे द्वारा गतिविधियों के लिए उपयोग में लाई जा सकेगी।
कबाड़ से ऐसे बढ़ी आय
– 65 करोड़ रेल मटेरियल
– 46 करोड़ फेरस कबाड़ से
– 15 करोड़ नान फेरस
– 5 करोड़ वैगन से
– 119 लाख 25 कबाड़ कोच से
– 17 करोड़ 21 कबाड़ लोको से
– 28 करोड़ अन्य स्क्रैप (कबाड़) से.
– 12 करोड़ रूपए आरडब्ल्यूपी व आरडब्ल्यूएफ कबाड़ मटेरियल से प्राप्त हुई.

ट्रेंडिंग वीडियो