scriptमाता के भक्तों को रेलवे ने दी राहत, मैहर में इन 17 ट्रेनों का अब होगा स्टॉपेज, जबलपुर से रीवा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन | Railway has given the facility of Navratri Maihar Mela | Patrika News
कटनी

माता के भक्तों को रेलवे ने दी राहत, मैहर में इन 17 ट्रेनों का अब होगा स्टॉपेज, जबलपुर से रीवा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

नवरात्री मैहर मेला को लेकर रेलवे ने दी सुविधा, दौड़ेगी मैहर स्पेशल ट्रेन
 

कटनीOct 07, 2018 / 09:33 pm

shivpratap singh

railway train

Trains canceled for supply of coal, cancellation of passengers

कटनी. नवरात्री के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग कटनी जंक्शन पर पहुंचते हैं। पांच दिशाओं से यहां पहुंचने वाली ट्रेनों में सवार यात्री जंक्शन से अन्य ट्रेनों में बैठकर मैहर जाते हैं। माता के दर्शन को जाने से वाले यात्रियों को इसबार जंक्शन पर राहत मिलेगी। रेलवे ने कटनी से होकर गुजरने वाले 17 ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज मैहर में दिए है। इन ट्रेनों का 10 से 24 अक्टूबर तक २ मिनट का मैहर में स्टॉपेज होगा। विदित हो कि जंक्शन से प्रतिदिन औसतन १५ हजार यात्री सफर करने के लिए पहुंचते व यहां सफर करते हैं। मैहर मेला के दौरान यात्रियों का आकड़ा करीब २० हजार पहुंच जाता है। स्टेशन भीड़ से खचाखच भर जाता है।
जबलपुर से रीवा के बीच चलेगी स्पेशल
स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि 10 से 24 अक्टूबर तक जबलपुर से रीवा के लिए मैहर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन गाड़ी संख्या 01716/15 के नाम से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 51701/72 जबलपुर-रीवा-जबलपुर पैसेंजर में दो अतिरिक्त कोच सामान्य के लगाए जाएंगे। इससे ट्रेन से मैहर जाने वाले यात्रियों को सफर में भीड़ से राहत मिलेगी।
इन ट्रेनों का होगा अस्थायी स्टॉपेज
– गाड़ी संख्या व कहा से कहां तक
11045/46 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
11055/56 एटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
11059/60 एटीटी-छपरा एक्सप्रेस
11067/68 एटीटी-फैजाबाद एक्सप्रेस
12167/68 एटीटी-बनारस सुपरफास्ट
12669/70 चैन्नई-छपरा सुपरफास्ट
15267/68 एटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस
18609/10 एटीटी-रांची एक्सप्रेस
22971/72 बांद्रा-पटना सुपरफास्ट
22131/32 पुणे-महुआडीह सुपरफास्ट
18205/06 दुर्ग-गोरखपुर एक्सप्रेस
18201/02 दुर्ग-गोरखपुर एक्सप्रेस
11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
12577/78 मैसूर-दरभंगा सुपरफास्ट
19051/52 बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
17609/10 पटना-पूर्णा एक्सपे्रस
12791/92 सिंकदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार ने बताया कि मेला में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। अतिरिक्त बल स्टेशन सहित ट्रेन में निगरानी करेगा। आरपीएफ निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि आरपीएफ व आरपीएसएफ का बल स्टेशन पर तैनात होगा।
इकना कहना
मैहर मेला को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा 17 प्रमुख ट्रेनों का मैहर में अस्थाई स्टॉपेज किया गया है। इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन रीवा से जबलपुर के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे मैहर जाने वाले यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक, कटनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो