ट्रेनें निरस्त: अधूरी पड़ी कटनी-बीना थर्ड लाइन, स्टेशन जोड़ रहे अफसर
पोलिंग में यह रही वोटिंग की स्थिति
कटनी में 7 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से आरओएच में 1061 में से 669 वोट पड़े, टीआरएस में 510 में से 306, डीजल शेड में 830 में से 417, एरिया ऑफिस में 449 में 407, कटनी रेलवे मनोनरंजन गृह में 842 में से 478 व कटनी दो टीआरडी 820 में 452 मत पड़े, रेलवे सामुदायिक भवन में से 883 में 408 वोट पड़े।
इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले रेल कर्मचारी मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। मेघा विनायक व अनुश्री ताम्रकार ने कहा कि संगठन के लिए वोट डालकर अच्छा लगा। राजेंद्र कुमार कटियार, प्रभाकर सिंह चौहान ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर यूनियत की मान्यता के लिए वोट की आहूति दी है। कर्मचारियों में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह रहा।
चुनाव पूरी शांति व्यवस्था व निर्विघ्न तरीके से हों, इसको लेकर आरपीएफ, जीआरपी मुस्तैद रही। पोलिंग बूथों में पुलिस तैनात रही। बूथ के अंदर पुलिस ने किसी को भी मोबाइल नहीं ले जाने दिया, ताकि पारदर्शिता बनी रही। सीसीटीवी केमरों की निगरानी में चुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
- चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए क्लास-2 अधिकारियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी।
- मुख्य मुकाबला भारतीय रेलवे की दो प्रमुख यूनियनों एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन) और एआईआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन) के बीच है।
- वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद हैं शामिल।
- पश्चिम मध्य रेलवे जोन में प्रशासन ने पहली बार पांच यूनियनों को चुनाव के लिए मान्यता दी है।
- 100 मीटर के दायरा में प्रचार करने पर सीनियर डीपीओ सुबोध विश्वकर्मा से मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने की शिकायत।
- कई बूथों पर रहा गहमा-गहमी का माहौल, आरओएच में वाद-विवाद की बनी स्थिति, पुलिस ने संभाला मोर्चा।