scriptWeather: शाम को बदला मौसम, बारिश से कम हुई उमस, मिली राहत, जुलाई में ही झमाझम के आसार | rain in katni | Patrika News

Weather: शाम को बदला मौसम, बारिश से कम हुई उमस, मिली राहत, जुलाई में ही झमाझम के आसार

locationकटनीPublished: Jun 27, 2021 07:46:04 pm

Submitted by:

balmeek pandey

मानसून सक्रिय होने के बाद भी जिले में नहीं हो रही बारिश, अच्छे मानसून के थे संकेत

rain in katni

rain in katni

कटनी. शनिवार शाम शहरवासियों को तेज उमस व गर्मी से राहत मिली जब एकाएक मौसम बदला और लगभग 15 मिनट तक जेज बारिश हुई। सुबह से तेज धूप के कारण गर्मी थी। दोपहर में आसामन में बादल छाए रहने के कारण उमस और भी बढ़ गई थी। शाम को पांच बजे बादल घिरे और बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज हवा के साथ जैसे ही बारिश शुरू हुई तो लोगों को बड़ी राहत मिली, हालांकि कुछ समय बाद फिर बारिश ठहर गई और उमस ने बेचैन किया। बता दें कि जिले में मानसून सक्रिय हो गया है, बावजूद इसके ठीक से बारिश नहीं हो रही है। कृषि मौसम वैज्ञानिक संदीप चंद्रवंशी के अनुसार इस हफ्ते सामान्य बारिश होगी। गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी। 30 जून के बाद तेज बारिश होगी। जुलाई में तेज बारिश की संभावना है। समुद्र में सिस्टम न बन पाने के कारण यह स्थिति बनी है। नमी ज्यादा होने के कारण दिन का तापमान बढऩे से शाम को बारिश हो रही है। साउथ इस्ट मप्र में बारिश अधिक हो रही है, यह सिस्टम इन जिलों के पास से गुजरा है। कटनी से मानसून का सिस्टम नहीं गुजरा, इसलिए यह स्थिति बनी है। हालांकि जिले में औसत बारिश से अधिक है। ढीमरखेड़ा, बड़वारा और विजयराघवगढ़ में बेहतर बारिश हुई है। कटनी-रीठी में कम बारिश हुई है।

147.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 1 जून से 26 जून 2021 तक 147.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गतवर्ष इस अवधि में 131.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1124.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 26 जून 2021 तक तहसीलवार जिले के वर्षामापी केन्द्र कटनी में 74.0 मिलीमीटर, रीठी में 105.7, बड़वारा में 173.0, बरही में 315.0, विजयराघवगढ़ में 216.0, बहोरीबंद में 110.3, स्लीमनाबाद में 94.0 और वर्षामापी केन्द्र ढीमरखेड़ा 101.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

बीते 24 घंटों में 6.3 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में जिले की तहसीलों के वर्षामापी केन्द्रों मे औसतन 6.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज हुई। जिसमें तहसीलवार 26 जून को हुई वास्तविक वर्षा के अनुसार कटनी में 2.4, रीठी में 1.5, बड़वारा में 2.0, बरही में 30.0, विजयराघवगढ़ में 6.5, बहोरीबंद में निरंक, स्लीमनाबाद में निरंक और ढीमरखेड़ा में 2.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो