scriptRain, Waterlogging, Chakkajaam, Demonstration, Patchwork, Katni News | रात को खराब सड़क बनवाने किया चक्काजाम, दोपहर में डूबी सड़क, बारिश में बह गए इंतजाम | Patrika News

रात को खराब सड़क बनवाने किया चक्काजाम, दोपहर में डूबी सड़क, बारिश में बह गए इंतजाम

locationकटनीPublished: Sep 27, 2022 06:00:31 pm

शक्तिपीठ जालपा मढिय़ा के प्रमुख मार्ग पर देररात लगा जाम, घंटाघर से जगन्नाथ तिराहा तक किया गया पैचवर्क हो गया बेकाम

Rain, Waterlogging, Chakkajaam, Demonstration, Patchwork, Katni News
Rain, Waterlogging, Chakkajaam, Demonstration, Patchwork, Katni News

कटनी। शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मढिय़ा पहुंच मार्ग बदहाल होने से नाराज लोगों ने रविवार-सोमवार की आधी रात को मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। नगरनिगम द्वारा घंटाघर से जगन्नाथ तिराहा तक कराए गए घटिया पैचवर्क को ठीक करने व मार्ग दुरुस्त करने की मांग करने लगे। प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगरनिगम अध्यक्ष मनीष पाठक व कोतवाली टीआइ अजय सिंह ने लोगों को समझाइश दी और निगम अध्यक्ष के आश्वासन के बाद चक्काजाम बंद किया गया। रात में ही नगरनिगम द्वारा सीमेंट, डस्ट मिलाकर पुन: पैचवर्क कर सड़क को दुरुस्त किया गया लेकिन सोमवार दोपहर हुई बारिश के कारण पानी निकासी के इंतजाम न होने से सड़क डूब गई और नगरनिगम द्वारा गड्ढों को भरने के लिए किए गए इंतजाम बह गए। बारिश के चलते सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो गया। कई घंटे तक दोपहिया वाहन चालकों को यहां से आवागमन मुश्किल हो गया। कार सवार बमुश्किल यहां से निकल सके।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.