scriptजिसे जंगली फल समझ कर खाया, वह निकला जहरीला, 25 बच्चे पहुंचे अस्पताल | Ratanjot seeds: school children ate, 25 children sick, hospitalized | Patrika News

जिसे जंगली फल समझ कर खाया, वह निकला जहरीला, 25 बच्चे पहुंचे अस्पताल

locationकटनीPublished: Jan 18, 2020 11:33:07 pm

Submitted by:

sudhir shrivas

शासकीय प्राथमिक शाला कारीतलाई का मामला

अस्पताल में भर्ती बच्चे

अस्पताल में भर्ती बच्चे

कटनी.विजयराघवगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला कारीतलाई बरहा मोहल्ला में पहली से 5वीं तक के 25 छात्रों ने शनिवार को रतनजोत (जेट्रोफा) का बीज खा लिया। इससे छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। शिक्षक व अभिभावक बच्चों को लेकर विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां भर्ती कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर मध्यान्ह भोजन के लिए स्कूल की छुट्टी हुई। भोजन करने के बाद सभी बच्चे स्कूल परिसर के बाहर खेल रहे थे। उसी दौरान पास लगे रतनजोत के पेड़ से बीज तोडकऱ छात्रों ने खा लिए। कुछ ही देर में सभी छात्रों को उल्टी शुरू हो गई। एक साथ विद्यार्थियों को उल्टी होता देख शिक्षक सकते में आ गए। शिक्षकों ने परिजनों को सूचना दी।

समय पर नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस

शिक्षकों व ग्रामीणों ने 108 एबुलेंस को फोन किया। नहीं आने पर तीन निजी वाहनों से विद्यार्थियों को लेकर विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचे। यहां पर भर्ती कर डॉक्टर संजय शिवहरे और डॉ. गुलशेर अहमद ने इलाज शुरू किया।

ये छात्र हुए बीमार

शक्ति यादव, नंदनी चक्रवती, कृष्ण चक्रवर्ती, अंशिका यादव, सरल सिंह, दीपक सिंह, सचिन भ्रमण, सारिका भ्रमण, काजल चौधरी, अनुज यादव, अंजली यादव, शिवानी नामदेव, क्रांति कॉल, शिवानी दहिया, रुक्मणी दहिया, प्रीति बर्मन, कृष्णा यादव, कंचन भ्रमण सहित अन्य छात्र अन्य शामिल है।
इनका कहना है- रतनजोत के बीज खाने की वजह से 25 छात्र बीमार पड़े हंै। सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सभी विद्यार्थियों की हालत खतरे से बाहर है। -डॉ. विनोद, बीएमओ विजयराघवगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो