script

दार्शनिक कवि व समाज सुधारक की याद में जुटे हजारों लोग, किया पूजन-वंदन

locationकटनीPublished: Feb 20, 2019 11:29:54 am

Submitted by:

balmeek pandey

धूमधाम से शहर व जिलेभर में मनाई गई संत रविदास जयंती

Ravidas Jayanti celebrated in katni

Ravidas Jayanti celebrated in katni

कटनी. मंगलवार को सन्त रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर से लेकर गांव तक जयंती की धूम रही। रविदास चौराहे में स्थानीय जनों ने किया भी पूजन किया। युवाओ ने सन्त पूजन करने के साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर सच्चे हृदय से भगवान का भजन करने में मस्त रहते थे। गुरु रविदास जी 15वीं, 16वीं शताब्दी में एक महान संत, दार्शनिक कवि, समाज सुधारक हुआ करते थे। निर्गुण सम्प्रदाय के ये बहुत प्रसिद्ध संत थे, जिन्होंने उत्तरी भारत में भक्ति आन्दोलन का नेतृत्व किया था। इन्होनें अपनी रचनाओं के माध्यम से, अपने अनुयायियों, समाज एवं देश के कई लोगों को धार्मिक एवं सामाजिक सन्देश दिया। रविदास जी की रचनाओं में, उनके अंदर भगवान् के प्रति प्रेम की झलक साफ दिखाई थी।

बडग़ांव में भी हुआ आयोजन
बडग़ांव में माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पूरे गांव में संत रविदास के अनुयायियों द्वारा बैंड बाजों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया। कहते हैं कि भगवान कृष्ण की परमभक्त मीराबाई के गुरु संत रविदास थे। मीराबाई ने संत रविदास से ही प्रेरणा ली थी और भक्तिमार्ग अपनाया था। कहते हैं संत रविदास ने कई बार मीराबाई की जान बचाई थी। बडग़ांव में संत रविदास जयंती के जुलूस के दौरान रविदास समिति बडग़ांव के अध्यक्ष संतोष चौधरी, सुखचैन चौधरी, फन्टू, खुशीलाल, हीरालाल, बखतुआ, सब्बू, प्रसू, रमेश, बिहारी, सेवालाल, सोने लाल, सुकरत, रामसुजान, मुन्नी लाल, नत्थू, कंधी दिवान, हरिमहतों, रग्घु, कुन्जी सहित बड़ी संख्या में संत रविदास के अनुयायी शामिल थे।

संत रविदास के लगे जयकारे, निकली शोभायात्रा
स्लीमनाबाद. संत रविदास जयंती मंगलवार को बहोरीबन्द तहसील क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाई गई। ग्राम पंचायत कौडिय़ा में रैदास समाज के द्वारा रविदास मंदिर हवन पूर्णाहुति के साथ पूजा अर्चन कर विविध आयोजन किये गए। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूरे गांव में संत रविदास के अनुयायियों द्वारा बैंड बाजों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया। समाज के अध्यक्ष फुल्लू रैदास ने संत की जीवनी पर प्रकाश डाला। शोभायात्रा के दौरान संत रविदास के जयकारों की जयघोष गूंजती रही। इसके अलावा स्लीमनाबाद, पड़वार, खरखरी नं 2 में भी धूमधाम से संत रविदास जयंती मनाई गई। इस दौरान सुदामा रैदास, बोरा रैदास, श्रीलाल रैदास, राजाराम रैदास, फूलचंद रैदास, राजकुमार रैदास, ज्ञानी रैदास, शिवप्रसाद रैदास, रामनरेश रैदास सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

यहां भी हुआ आयोजन
उमरियापान. उमरियापान के पचपेढ़ी पकरिया, महनेर और देवरी मंगेला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मंगलवार को बडी धूमधाम से मनाई गई। सुबह से नगर भ्रमण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भंडारे के प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सरपंच शैलेंद्र झारिया ने संतो के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सुधार में अपना योगदान देने का आव्हान किया। समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संकल्प दिलवाया। शराब मुक्त समाज निर्माण, बालिका शिक्षा को बढावा, एकजुटता, भाईचारा बनाये रखने की अपील की।इस दौरान सोनकर झारिया,सुनील पटेल, मिहिलाल आदिवासी, सुनील तिवारी, दशरथ, गेंदलाल, जयकुमार, लखन, बिरजू, ज्ञानचंद, छोटेलाल, लोचन, संदीप, प्रमोद, बसंत, ईश्वरी, मुकेश यादव, राहुल चौबे सहित अन्य लोंगों की उपस्थिति रही।

कांटी में भी आयोजन
कटनी. बड़वारा क्षेत्र के ग्राम बरछेंका में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। इस दौरान समाज के लोगों ने रविदासजी की मूर्ति स्थापना कराई। धूमधाम से पूजन करने के बाद प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान मनोज गौतम, रामदास अहिरवार, चौधरी समाज के अध्यक्ष हरकेश चौधरी, मिठाइलाल, नरेशन अहिरवार, राजेंद्र, सुखीलाल, मुकेश अहिरवार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


रविदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा
कटनी. रविदास जयंती पर भ_ा मोहल्ला क्षेत्र के शंकर मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में संत की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया और ढोल-नगाड़ों के बीच शुरू हुई शोभायात्रा सीएलपी स्कूल, मदन मोहन चौबे वार्ड, रामनिवास सिंह वार्ड होते हुए रंगनाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। रामनिवास सिंह वार्ड में पार्षद राजेश जाटव सहित अन्य जनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और संत रविदास का पूजन अर्चन किया। इस दौरान आशीष तिवारी, माया बाई, दशरथ,रज्जु लाल चौधरी, सोहन साहू, विक्की चौधरी, दीप सिंह, मंगल सिंह, दुग्गी, सादिक, जेपी चौधरी, मोहन चौधरी, मुन्ना, विनय चौधरी सहित अन्य जन मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो