कटनी

हरदुआ से रीठी सहित 54 किलोमीटर रेल ट्रैक दो दिन में पास करवाने का कीर्तिमान

कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना की बढ़ी डेडलाइन, अब मार्च 2024 तक पूरा करने की योजना.

कटनीJun 17, 2021 / 11:39 am

raghavendra chaturvedi

कटनी. जिले में हरदुआ से रीठी 15 किलोमीटर सहित कटनी-बीना रेलखंड पर 54 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को ट्रेन परिचालन के लिए दो दिन में पास करवाने (कमीशन) करने का कीर्तिमान पश्चिम मध्य रेलवे ने बनाया। इसमें सागर से नरयावली 19 किमी, मकरोनिया से लिधौराखुर्द 10 किमी और हरदुआ से रीठी 15 किलोमीटर शामिल है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 2021-22 में रेलवे ने आधारभूत ढांचे में काफी बढोत्तरी की हैं। जिसमें अब तक 80 किलोमीटर का दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। उपरोक्त कार्य में से सबेस बड़ी उपलब्धि यह रही कि पिछले दो दिन में 54 किलोमीटर का कमीशन प्राप्त कर रिकॉर्ड स्थापित किया।

कटनी से सिंगरौली दोहरीकरण कार्य की कुल लम्बाई 257 किमी एवं लागत रुपये 1763 करोड़ है। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को अब मार्च 2024 तक पूरा करने की योजना बनाई है। इसमें अब तक 48 किमी का कार्य कमीशन हो गया है।

रेलवे की परियोजनाओं को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार बताते हैं कि हरदुवा से रीठी 15.13 किमी तक तिहरीकरण का कार्य पूरा करके 13 जून को 131 किमी प्रति घंटे की गति से उसका किया सफल ट्रॉयल किया। इस सेक्शन में 21 ब्रिज, 2 एलसी गेट, 3 रोड अंडर ब्रिज व 3 घुमावदार मोड़ है। इसके साथ ही न्यू कटनी जंक्शन से कटंगी खुर्द 7.80 किमी तक दोहरीकरण का कार्य पूरा करके 121 किमी प्रति घंटे की गति से उसका सफल ट्रायल किया गया। इस सेक्शन में 4 ब्रिज, 1 एलसी गेट, 2 रोड अंडर ब्रिज व 3 घुमावदार मोड़ है। पमरे ने इस वर्ष 2021-22 में दोहरीकरण एवं तिहरीकरण कुल 319 किलोमीटर का कार्य करने की योजना बनाई है।

Home / Katni / हरदुआ से रीठी सहित 54 किलोमीटर रेल ट्रैक दो दिन में पास करवाने का कीर्तिमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.