scriptरीजनल मैनेजर ने खुद ही कराई थी टिकट बुक, जब सामने आया तो नहीं बताई सच्चाई… | Regional manager did not tell the right thing | Patrika News

रीजनल मैनेजर ने खुद ही कराई थी टिकट बुक, जब सामने आया तो नहीं बताई सच्चाई…

locationकटनीPublished: Mar 04, 2020 11:23:04 am

Submitted by:

mukesh tiwari

रीजनल मैनेजर के लापता होने की सामने नहीं आई सच्चाई, पुलिस से कहा- कुछ याद नहीं, अगरतला से अमित गायकवाड़ को कटनी लेकर पहुंची पुलिस टीम

Regional manager did not tell the right thing

सीएसपी के साथ रीजनल मैनेजर।

कटनी. रहस्यमय तरीके से लापता हुए भोपाल की अतुल ऑटो मोबाइल्स कंपनी का रीजनल मैनेजर अमित गायकवाड़ को माधवनगर पुलिस की टीम सोमवार की रात को कटनी लेकर पहुंची। पूरे मामले में युवक के गायब होने की सच्चाई सामने नहीं आ सकी है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने हर बार कुछ भी याद न होने की बात कही है। कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि अमित द्वारा पूछताछ में कटनी से अगरतला पहुंचने तक के मामले में कुछ भी याद न होने की बात कही जा रही है। उसके पीछे उसका कोई व्यक्तिगत कारण हो सकता है। अमित कंपनी के काम से 26 फरवरी को जबलपुर होते हुए कार से कटनी आया था। स्थानीय डीलर से मिलने के बाद वह अपने दोस्त कमल पसरीजा के घर गया और शाम को भोपाल जाने की बात कहकर चला गया लेकिन दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने कटनी में डीलर व पसरीजा से संपर्क किया था। खोजबीन के दौरान अमित की कार कुठला थाना क्षेत्र के साई मंदिर पास लावारिस हालत में मिली थी। जिसमें चाबी लगी थी और लेपटॉप आदि भी रखा था जबकि उनका मोबाइल बंद था। मामला संदिग्ध होने पर एसपी ने माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे व कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह की अगुवाई में दो टीम बनाई थीं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अमित शहर में घूमने के बाद रेलवे स्टेशन में नजर आया और हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस में बैठता नजर आया। लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने अगरतला त्रिपुरा के आमताली थाना प्रभारी सिद्धार्थ शंकर से संपर्क किया और उनके सहयोग से अमित को दस्तयाब किया। जिसके बाद अमित के परिजनों के साथ कटनी से गई टीम उसे सोमवार की रात कटनी लेकर पहुंची। टीम में एएसआइ आरके झारिया, तीरथ टेकाम, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, आदर्श, अविनाश (कुठला), अजय साकेत, संजय शामिल रहे।

बिजली के तार में फंसकर पलटी बाइक, चली गई युवक की जान…

पुलिस को करता रहा गुमराह
रीजनल मैनेजर अमित पूरे समय पुलिस को गुमराह करता रहा। एक ओर उसने कुछ भी याद न होने की बात कही तो दूसरी ओर ट्रेन से टिकट बुक कर वह अगरतला रवाना हुआ। बताया जाता है की इस दौरान उसने पत्नी को जान का खतरा होने का मैसेज भी किया। उसके बाद भी कुछ याद न होने की कहानी उसके द्वारा बताई जा रही है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो