script

रिश्तों में आई मिठास, लॉक डाउन के 26 दिन में एक भी मामला नहीं पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र व महिला थाना

locationकटनीPublished: Apr 19, 2020 10:23:29 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-लॉक डाउन के पहले तक हर माह पहुंचते थे जिलेभर से 55 से 60 मामले

Police personnel should do their duty wherever they are

Police personnel should do their duty wherever they are

कटनी. लॉक डाउन के दौरान कटनी में आपसी रिश्तों में मिठास आईं है। 26 दिन के अब तक के लॉक डाउन में एक भी शिकायत परिवार परामर्श केंद्र और महिला थाना नहीं पहुंची है। यहां तक किसी ने महिला थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर तक में शिकायत नहीं की है। प्रकरण दर्ज करना तो दूर की बात है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि इसकी पुष्टि महिला थाना और परिवार परामर्श केंद्र से हो रही है। बतादें कि लॉक डाउन के पहले तक सामान्य दिनों में महिला थाना में जिलेभर से हर माह 55 से 60 मामले पहुंचते थे। महिलाएं घरेलू ङ्क्षहसा और विवाद की शिकायतें लेकर पहुंचती थी। हर माह लगभग 35 से 40 प्रकरण दर्ज किए जाते थे। शिकायतों को लेकर 40 से 50 फोन आते थे लेकिन जब से लॉक डाउन लगा है तब से एक भी मामला थाना नहीं पहुंचा है। सन्नाटा पसरा हुआ है।

-लॉक डाउन के दौरान एक भी शिकायत नहीं आई है। इससे पहले हर माह 55 से 60 मामले आते थे। हर माह 35 से 40 मुकदमें भी दर्ज किए जाते थे। 24 मार्च से 17अप्रैल के बीच एक भी मामला थाना में दर्ज नहीं किया गया और ना ही कोई मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है।
राखी पांडेय, महिला थाना प्रभारी।

ट्रेंडिंग वीडियो