यहां पर होगा मरम्मत कार्य
बता दें कि पीरबाबा से कलेक्ट्रेट होते हुए माधवनगर गेट तक पैं, मरम्मत कार्य, चाका हनुमान मंदिर से पन्ना मोड़ तक, माधवनगर में ग्राम पंचायत चौराहा से गुरुद्वारा मोड़, तांगा स्टैण्ड से मेन बाजार, तिलक कॉलेज से एसकेपी मोड, सरस्वती स्कूल मोड़ से चड्डा कॉलेज तक, एम्बुलेंस रोड, जयहिन्द चौक से विनय बुक डिप्रो, यज्ञदत्त मिश्रा से निषाद चौराहा तक, संतनगर चौराहा से भसीन चौराहा तक, बिलहरी मोड़ से कटायेघाट मोड़ तक, हनुमान मंदिर चाका से बस स्टैण्ड तक, मानसरोवर कॉलोनी, बाबा घाट रेलवे ब्रिज से मंगलनगर सीसी रोड, कैलवारा मोड़ से रविदास तिराहा तक, शांति नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की विभिन्न सड़कों की मरम्मत होनी है।