
महानदी में बीच धार रेत खनन के लिए बना दी गई सड़क.
कटनी. जिले में रेत खनन के दौरान मनमानी थम नहीं रही है। ताजा मामला बड़वारा के समीप महानदी में सामने आया। यहां रेत खनन में मनमानी कर नियमों को खुलेआम रौंदा गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुढ़ा से देवरी के बीच नदी की बीच धार पर करीब तीन सौ मीटर लंबाई में रास्ते का निर्माण किया गया। खनन में खुलेआम मनमानी की गई। नदी के इकोसिस्टम पर भी ध्यान नहीं दिया गया। निर्धारित गहराई से ज्यादा मात्रा में रेत निकाली गई और पानी वाले स्थान पर भी खनन किया गया। रेत माफिया की इस करतूत पर जिम्मेदारों ने समय रहते कार्रवाई करने के बजाए आंख मूंदे रहे।
रेत खनन के दौरान नदियों का प्राकृतिक स्वरूप बनाए रखने के मामले में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुढ़ा से देवरी के बीच कच्चा रास्ता बनाकर एक्सक्वेटर (जेसीबी) से पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के अंदर खनन में मनमानी के कारण कई स्थानों पर बड़े गड्ढे हो गए हैं। पूर्व में कई बार नदी में नहाने के दौरान बच्चों के लिए ये गड्ढे जानलेवा तक साबित हो चुके हैं।
इस संबंध में खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा बताते हैं कि करीब डेढ़ माह पहले खदान निरीक्षण में गए थे। गुढ़ा और देवरी के बीच रास्ते का निर्माण हुआ है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Dec 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
