Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत माफिया की करतूत, महानदी पर बीच धार बना दी सड़क

नदी का स्वरूप बिगड़ा, कार्रवाई के बजाए आंख मूंदे रहे जिम्मेंदार. - पानी के अंदर से नदी की बीच धार खुलेआम हो रहा रेत खनन.

less than 1 minute read
Google source verification
Road built for mining the middle sand in Mahanadi.

महानदी में बीच धार रेत खनन के लिए बना दी गई सड़क.

कटनी. जिले में रेत खनन के दौरान मनमानी थम नहीं रही है। ताजा मामला बड़वारा के समीप महानदी में सामने आया। यहां रेत खनन में मनमानी कर नियमों को खुलेआम रौंदा गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुढ़ा से देवरी के बीच नदी की बीच धार पर करीब तीन सौ मीटर लंबाई में रास्ते का निर्माण किया गया। खनन में खुलेआम मनमानी की गई। नदी के इकोसिस्टम पर भी ध्यान नहीं दिया गया। निर्धारित गहराई से ज्यादा मात्रा में रेत निकाली गई और पानी वाले स्थान पर भी खनन किया गया। रेत माफिया की इस करतूत पर जिम्मेदारों ने समय रहते कार्रवाई करने के बजाए आंख मूंदे रहे।

महानदी में बीच धार रेत खनन के लिए बना दी गई सड़क. IMAGE CREDIT: patrika

रेत खनन के दौरान नदियों का प्राकृतिक स्वरूप बनाए रखने के मामले में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुढ़ा से देवरी के बीच कच्चा रास्ता बनाकर एक्सक्वेटर (जेसीबी) से पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के अंदर खनन में मनमानी के कारण कई स्थानों पर बड़े गड्ढे हो गए हैं। पूर्व में कई बार नदी में नहाने के दौरान बच्चों के लिए ये गड्ढे जानलेवा तक साबित हो चुके हैं।

इस संबंध में खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा बताते हैं कि करीब डेढ़ माह पहले खदान निरीक्षण में गए थे। गुढ़ा और देवरी के बीच रास्ते का निर्माण हुआ है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।