कटनी

मुख्य मार्ग के उड़े परखच्चे, पेंचवर्क कराना भी मुनासिब नहीं समझ रही नगर निगम

आधा फीट से अधिक गहरे गड्ढे, गड्ढ़ों पर वाहनों के पहिये पड़ते ही उचट रही गिट्टी, गड्ढों में फंस रहे वाहन, गड्ढ़ों से उड़ रहे धूल के गुबार और हर समय हादसे का खतरा…। यह नजारा है इस दिनों शहर के प्रमुख मार्ग गर्ग चौराहा से लेकर जगन्नाथ तिराहा तक का।

कटनीMar 27, 2020 / 07:46 pm

balmeek pandey

Roads in Katni city deteriorate for several days

कटनी. आधा फीट से अधिक गहरे गड्ढे, गड्ढ़ों पर वाहनों के पहिये पड़ते ही उचट रही गिट्टी, गड्ढों में फंस रहे वाहन, गड्ढ़ों से उड़ रहे धूल के गुबार और हर समय हादसे का खतरा…। यह नजारा है इस दिनों शहर के प्रमुख मार्ग गर्ग चौराहा से लेकर जगन्नाथ तिराहा तक का। शहर की सड़क में जानलेवा गड्ढे हो गए हैं और नगर निगम के अफसर इस मार्ग का पेंचवर्क कराना भी मुनासिब नहीं समझ रहे। ऐसे में हर दिन इस मार्ग से लोग हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं। गड्ढों में वाहनों के फंसने के कारण या उनके बचकर वाहन चालक निकलते हैं तो मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनती है। बता दें कि पूर्व में नगर निगम ने शहर की कुछ सड़कों में मरम्मत कार्य कराया है, लेकिन इस मार्ग का पेंचवर्क नहीं कराया। नवरात्र का भी समय आ रहा है, ऐसे में लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या कनकने स्कूल मोड़ से लेकर सिद्धबाबा मंदिर तक है। यहां पर कई भारी-भरकम गड्ढे बने हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं। बता दें कि इस मार्ग का चौड़ीकरण भी होना है, लेकिन जबतक यह प्रक्रिया नहीं हो रही, तबतक लोगों ने पेंचवर्क कराए जाने नगर निगम से मांग की है।

 

ढाई एकड़ में पांच लाख खर्च कर किसान ने लगाए ग्राफ्टेड बैगन, ढाई साल तक होगा 14 लाख मुनाफा, गजब का है तरीका

 

मॉडल रोड और व कॉलोनियों का भी यही हाल
शहर में इन दिनों कई स्थानों की सड़क जर्जर हो गई हैं। मॉडल रोड में भी कई स्थान पर गड्ढे हो गए हैं जिससे मोटर साइकिल चालकों को दिक्कत होती है। बरगवां और पुरैनी में सबसे ज्यादा गड्ढे हैं। इसके अलावा शहर की कॉलोनी में अधिकांश स्थानों की सड़कें जर्जर हो गई हैं। धूल के गुबार उड़ते हैं, जिससे राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना है
पूर्व में कुछ मार्गों के पेंचवर्क का कार्य हुआ है। अभी फोकस राजस्व वसूली, कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने पर है। शीघ्र ही सड़क मरम्मत का भी कार्य कराया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।

Home / Katni / मुख्य मार्ग के उड़े परखच्चे, पेंचवर्क कराना भी मुनासिब नहीं समझ रही नगर निगम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.