scriptकरोड़ों की ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह को बड़वारा पुलिस ने दबोचा, मिला खजाना | robbery accused arrested | Patrika News

करोड़ों की ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह को बड़वारा पुलिस ने दबोचा, मिला खजाना

locationकटनीPublished: Jul 17, 2021 08:54:18 pm

Submitted by:

balmeek pandey

नामी 30 हजार का इनामी आरोपी भी दबोचा गया, महिलाएं भी रहीं गिरोह में शामिल

करोड़ों की ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह को बड़वारा पुलिस ने दबोचा, मिला खजाना

करोड़ों की ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह को बड़वारा पुलिस ने दबोचा, मिला खजाना

कटनी. बड़वारा पुलिस के सहयोग से मझौली लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह को सीधी पुलिस ने विलायत कला ग्राम से दबोचा है। थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि 2 और 3 जुलाई की रात सीधी जिले के मझौली नगर में स्थित गीता ज्वैलरी शॉप में एक गिरोह ने दरवाजा तोड़कर दुकान संचालक के ऊपर जानलेवा हमला कर दुकान में रखे 2 किलो सोना और 30 किलो चांदी समेत 60 हजार रूपये नगदी लेकर नो दो ग्यारह हो गए थे। सीधी पुलिस के सहयोग से 10 सदस्यीय विशेष टीम गठित कर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह विलायत कला ग्राम में पारधियों के ठिकाने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और पूर्व बड़वारा थाना प्रभारी रह चुके निरीक्षक रोहित डोंगरे के साथ दबिश दी। 6 सदस्यों दबोच लिया गया है। पूछताछ के दौरान सभी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। लूटकांड में 13 लोग शामिल थे।

ये आए गिरफ्त में
– बूड़ा सिंह निवासी मुडऱा थाना पिपरई जिला अशोकनगर के पास से 70 ग्राम सोना 10200 रुपये नकद जुए जब्त।
नीलम पारधी पति शक्ति पारधी (35) निवासी विलायतकला के पास से 20 ग्राम सोना एवं 5400 रूपये नगदी।
– लेखाबाई पति बीरन पारधी (50) निवासी चंदिया के कब्जे से 30 ग्राम सोना एवं 4700 रूपये।
– चुनका बाई पति राजेश उर्फ कालू पारधी (55) निवासी विलायतकला थाना बडवारा जिला कटनी के पास से 30 ग्राम सोना एवं 2600 रुपये नगदी।
– जीतू पारधी (19) निवासी चंदिया उमरिया के पास से 13 ग्राम सोने के जेवर एवं 3700 रुपये नगदी।
– विश्वनाथ उर्फ विष्णु पारधी (30) निवासी मुरादपुर थाना झागर जिला गुना के पास से 16 ग्राम सोना एवं 3600 रूपये नगदी
– विजय पारधी (40) निवासी विलायतकला थाना बडवारा के पास से 14 ग्राम सोना एवं 4800 रूपये नगदी बरामद हुए।
-संजय गोड (28) निवासी अंतरैला थाना मझौली जिला सीधी के पास से 13 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

एनकेजे पुलिस ने पकड़ा चोर
एनकेजे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 जुलाई को हरीश उदासी (45) निवासी प्रेमनगर के यहां दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। संदेही आकाश मलिक निवासी सराय मोहल्ला थाना कोतवाली क्षेत्र से पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया। बता दें कि यह आदतन अपराधी है। 7 साल की सजा भी काट चुका है। हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी के प्रकरण में भी मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

ट्रेंडिंग वीडियो