scriptRobbery case update in katni | डकैती कांड: फरार बदमाशों के घरों का पुलिस ने लगाया पता, सरगना पर कसेगी शिकंजा | Patrika News

डकैती कांड: फरार बदमाशों के घरों का पुलिस ने लगाया पता, सरगना पर कसेगी शिकंजा

locationकटनीPublished: Dec 02, 2022 10:58:47 pm

Submitted by:

balmeek pandey

अपराधियों की संख्या बढ़कर हुई ग्यारह
बिहार जेल में बंद मास्टर माइंड सुबोध से सहित एक अन्य बदमाश दीपक सिंह पर भी पुलिस करेगी कार्रवाई, दो अन्य बदमाशों ने कार से पहुंचकर सोना को लगाया है ठिकाना, पुलिस लताश में जुटी

डकैती कांड: फरार बदमाशों के घरों का पुलिस ने लगाया पता
डकैती कांड: फरार बदमाशों के घरों का पुलिस ने लगाया पता

कटनी. बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस बैंक में 26 नवंबर को हुई डकैती के मामले में छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की जांच में डकैती की वारदात में भले ही अपराधियों की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है, लेकिन लगभग 8 करोड़ रुपए कीमत का 16 किलोग्राम सोना और साढ़े तीन लाख रुपए नकद लेकर फरार होने वाले बदमाशों का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। हालांकि जांच में कई अहम सुराग हाथ लग रहे हैं, जिनकी बदौलत पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस मामले में पुलिस बिहार के जेल में बंद सरगना कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह व दिलीप सिंह को भी आरोपी बनाएगी। इन दोनों पर कार्रवाई व गिरफ्तारी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डकैती की वारदात में शामिल फरार चार अन्य बदमाशों के मामले में भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद फरार चार बदमाश अखिलेश उर्फ विकास उर्फ जॉन निवासी वैशाली बिहार, अर्जुन उर्फ पीयूष उर्फ आयुष जयसवाल निवासी पटना, मिथिलेस उर्फ धर्मेन्द्र पाल निवासी बक्सर एवं अमित सिंह उर्फ विक्कू निवासी हॉजीपुर वैशाली के घरों का पता लगा लिया है। परिजनों तक पहुंचने के बाद पुलिस अब शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लेने का दावा कर रही है। वहीं पुलिस का मानना है कि इसमें दो बदमाश वे लोग भी हैं जो कार से पहुंचे हैं और गोल्ड सहित कैश को लेकर चंपत हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.