scriptआरटीओ की इस कार्रवाई से रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप, जानिए क्या हुई कार्रवाई | RTO action of over load trucks | Patrika News

आरटीओ की इस कार्रवाई से रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप, जानिए क्या हुई कार्रवाई

locationकटनीPublished: Jun 23, 2019 09:09:25 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-ट्रकों में क्षमता से अधिक भरी थी रेत, सागर-दमोह जा रहे वाहनों को रोका, 93 हजार का जुर्माना
-कटनी-दमोह मार्ग स्थित मझगवां फाटक के पास परिवहन अमले ने सुबह 4 बजे की कार्रवाई
-13 ट्रक व दो ऑटो पर लगाया जुर्माना, बरही से रेत लेकर जा रहे थे वाहन
 

RTO action of over load trucks

कार्रवाई करता परिवहन अमला।

कटनी. क्षमता से अधिक रेत लोडकर जाना 13 ट्रक चालकों को भारी पड़ गया। परिवहन अमले ने कटनी-दमोह मार्ग पर मझगवां फाटक स्थित टोल नाके के पास चालानी कार्रवाई की। सुबह 4 बजे से शुरू होकर आठ बजे तक चली कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति रही। सूचना मिलते ही कुछ देर के लिए तो ट्रकों का निकलना ही बंद हो गया। इसके साथ ही परिवहन अमले ने दो ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई की है।
रेत के अवैध उत्खनन करने के बाद अब ओवर लोड रेत लेकर जा रहे वाहनों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर शशि भूषण सिंह के निर्देश पर शनिवार सुबह 4 बजे जिले का परिवहन अमला सड़क पर उतरा। मझगवां फाटक स्थित टोल नाके के पास वाहनों को रोका। रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज देखे। ट्रक चालकों से पूछताछ की। जिस पर चालकों ने बताया कि वे बरही की तरफ से रेत लेकर दमोह व सागर जा रहे थे। सभी वाहनों को वजन कराया, जिसमें क्षमता से अधिक रेत निकली। 13 वाहनों पर विभाग ने 84 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा दो ऑटो चालकों के भी दस्तावेज जांचे। फिटनेस व परमिट नहीं मिलने पर दोनों वाहनों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

इन ओवर लोड ट्रकों पर हुई कार्रवाई
ट्रक नंबर रुपये
-एमपी-34 एच 2204 8 हजार
-यूपी-93बीपी 0425 8 हजार
-एमपी-34एच 3731 8 हजार
-एमपी-34एच 0731 8 हजार
-एमपी-34जी 0694 5 हजार
-यूपी-93एटी 9850 3 हजार
-एमपी-21जी 2317 3 हजार
-एमपी-21एच 0413 6 हजार
-एमपी-34एच 0517 6 हजार
-एमपी-34एच 0528 6 हजार
-एमपी-21एच 1624 8 हजार
-एमपी-15एचए 1086 5 हजार
-एमपी 15एचए 0684 8 हजार
दो ऑटो पर हुई कार्रवाई
-एमपी 21 आर4154, 6 हजार
-एमपी 35आर0790 5 हजार

-कलेक्टर के निर्देश पर रेत लेकर जा रहे ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई की गई है। 13 वाहन ओवर लोड रेत लेकर जाते मिले। इसके अलावा दो ऑटो चालकों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है।
एमडी मिश्रा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो