scriptसैलून संचालक ग्राहकों को बिठाकर काट रहा था बाल, अचानक से पहुंची पुलिस ने फिर किया ये काम | sailoon operator was sewing the customers and cutting his hair | Patrika News
कटनी

सैलून संचालक ग्राहकों को बिठाकर काट रहा था बाल, अचानक से पहुंची पुलिस ने फिर किया ये काम

-कलेक्टर के निर्देश की अवहेलना पर माधवनगर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

कटनीMar 30, 2020 / 09:04 am

dharmendra pandey

Police personnel should do their duty wherever they are

Police personnel should do their duty wherever they are

कटनी. लॉक डाउन के दौरान कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना करना एक सैलून संचालक को भारी पड़ गया। जानकारी मिलने पर माधवनगर पुलिस ने सैलून संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर से लोगों को बचाने के लिए जिले भर में कलेक्टर ने लॉक डाउन किया है। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद शांति नगर क्षेत्र में कृष्णा मेंस पार्लर के नाम से सैलून चलाने वाले बल्लू सेन द्वारा रविवार को दुकान खोलकर टीटू बलानी और हरीश मोटवानी नाम के दो ग्राहकों को बिठाकर बाल काट रहा था। सूचना मिलने पर दुकान में दबिश दी गई और जिला दंडाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्जकर मामले को जांच में लिया। इस दौरान थाना प्रभारी दुबे ने लोगों से अपील भी की है कि लॉक डाउन में सभी लोग सहयोग करें और घर से न निकले।

Home / Katni / सैलून संचालक ग्राहकों को बिठाकर काट रहा था बाल, अचानक से पहुंची पुलिस ने फिर किया ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो