scriptसांभर का शिकार कर फिर पार्टी मनाने की थी तैयारी | Sambhar hunting, meat, forest staff, Bhatgwan beat, police, court | Patrika News

सांभर का शिकार कर फिर पार्टी मनाने की थी तैयारी

locationकटनीPublished: Feb 22, 2021 06:06:34 pm

वन अमले ने मौके से दबोचा, न्यायालय ने सभी आरोपियों को भेजा जेल

Sambhar hunting, meat, forest staff, Bhatgwan beat, police, court

Sambhar hunting, meat, forest staff, Bhatgwan beat, police, court

कटनी/उमरियापान। वन विभाग की टीम ने सांभर का शिकार कर पकाने बनाने की तैयारी में बैठे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को उनके खिलाफ कार्रवाई की। वन परिक्षेत्र अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि भटगवां बीट अंतर्गत पीएफ 295 दिवलहाई स्थान के समीप से शनिवार रात को तीन वर्षीय सांभर के साथ कुछ संदेहियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने फंदा लगाकर और लाठी डंडे से मारपीट कर सांभर की हत्या कर मांस काटने की तैयारी में रहना स्वीकार किया। झुनकी निवासी बड्डा उर्फ महताब सिंह गौड़ (35), कमलेश कोल (30), सुमेरा सिंह गौड़ (31) मोतीलाल कोल (42) और भटगवां निवासी अंतू सिंह गौड़ (35), राकेश गौड़ (30) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार देरशाम आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेजा गया। वहीं वन विभाग ने सांभर का पोस्टमार्टम करवाकर वन्य प्राणी का अंतिम संस्कार कराया। कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर अनिल सिंह, केसी गडारी, वनरक्षक राजेश मेहरा, संतोष पांडेय, दीपक केशरवानी, रामकृष्ण दुबे, सुधीर सिंह, राम कुशवाहा, रामफल पटेल, रामवरन दाहिया श्रीलाल, अभिषेक तिवारी, लक्ष्मण चौरसिया सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

इधर श्वानों ने किया सांभर का शिकार
बिलहरी. रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकलेहटा के जंगल से रविवार दोपहर सांभर उतर कर तालाब की ओर आ रहा था। तभी श्वानों ने उसे अपना निशाना बना लिया। श्वानों के हमले से सांभर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही रीठी वन परिक्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह, डिप्टी रेन्जर रामकिशोर तिवारी, वन रक्षक सनोद कोल, रामशरण तिवारी, अश्वनी शर्मा मौके पर पहुंचे और सांभर का पीएम उपरांत बकलेहटा बीट में ही अंतिम संस्कार किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो