scriptSandalwood smuggling master mind arrested in Gujarat Gir forest | गुजरात गिर के जंगल में चंदन तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड धराया | Patrika News

गुजरात गिर के जंगल में चंदन तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड धराया

locationकटनीPublished: Jan 09, 2023 11:02:19 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बड़वारा के विलायतकलां से दबोचा गया जोगिंदर, गिर वन विभाग की टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई गुजरात
चंदन तस्करी सहित वन्यप्राणियों के शिकार का है आरोपी, कटनी में प्लानिंग कर रवाना होता था गिरोह

गुजरात गिर के जंगल में चंदन तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड धराया
गुजरात गिर के जंगल में चंदन तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड धराया

कटनी. गुजरात स्थित गिर के जंगल में चंदन की तस्करी करने वाले कुख्यात गिरोह के मास्टर माइंड को कटनी पुलिस व वन विभाग की टीम ने दबोचा है। आरोपी को बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकलां से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार गुजरात के बिर वन विभाग की टीम ने 10 आरोपियों को चंदन तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला है कि यह गिरोह कटनी जिले के पारधी समुदाय से जुड़ा हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के फोन कॉल, सीडीआर लोकेशन में पता चला कि आरोपी चंदन तस्करी का मास्टरमाइंड जोगिंदर पारधी उर्फ लंबू निवासी ग्राम सुड्डी थाना बड़वारा है। पकड़े गए आरोपियों से लगातार फोन में बात की जा रही थी।
वन विभाग गिर गुजरात की टीम ने वन संरक्षक कटनी गौरव शर्मा को जानकारी दी। डीएफओ गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी डीआइजी सुनील कुमार जैन को दी। एसएएफ, फॉरेस्ट सहित स्थानीय पुलिस सीडीआर लोकेशन के आधार पर ग्राम विलायतकला से आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास शुरू किए। शनिवार को जोगिंदर पारधी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद इसे गुजरात ले जाया गया है। यह चंदन तस्करी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.