script

बम्हनी सरपंच ने हरे भरे पेड़ों पर चलवाई कुल्हाड़ी, उजाड़ी हरियाली, इस पत्र की आड़ में किया खेल

locationकटनीPublished: Apr 26, 2019 11:58:09 am

Submitted by:

balmeek pandey

महिला ने किया तहसीलदार और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

Sarpanch has cut green trees in bamhni village

Sarpanch has cut green trees in bamhni village

कटनी. उमरियापान क्षेत्र की ग्राम पंचायत बम्हनी सरपंच राजाराम काछी द्वारा अवैध अतिक्रमण कर हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। उक्त शिकायत पार्वती खरे ने उमरियापान नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर कर मामले पर कार्रवाई करने की मांग किया है। पार्वती खरे ने शिकायत करते हुए नायब तहसीलदार को बताया है कि पटवारी हल्का नम्बर 99 महनेर में सड़क किनारे आम का बगीचा है। उक्त भूमि गोठान एवम सार्वजनिक निस्तार में प्रायोजित है। आम का बगीचा इनकी पैतृक संपति है। बगीचे में पूर्वजों द्वारा 40-45 पेड़े लगाए गए हैं। कुछ भूमि वृक्षारोपण के लिए पड़ी है। शासकीय रिकॉर्ड में इसका उल्लेख है। जिस पर बम्हनी सरपंच राजाराम काछी मनमानी करते हुए अपने पद का दुरूपयोग कर अतिक्रमण कर हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं। पार्वती ने शिकायत में यह भी बताया है कि इसके पहले भी राजाराम काछी करीब 12 लोगों को रात के समय चूना डालकर जमीन को बेच दिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। ग्रामीणों ने जमीन खोदकर काम भी शुरू करा दिया था। जिसकी शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम एस के अहिरवार ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को हटा दिया था।

इनका कहना है
बम्हनी सरपंच द्वारा अतिक्रमण करने और पेड़े काटे जाने संबंधी शिकायत मिली है। मामले की जांच कराकर निराकरण इसका किया जाएगा। दो तीन पेड़ काटने की अनुमति ली गई थी, लेकिन अधिक मात्रा में पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरिसिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार उमरियापान।

तहसीलदार से अनुमति लेकर पेड़ कटवाए गए हैं। ये पेड़ काफी दिनों से सूख गए थे। डालियां टूटकर गिर रहीं थीं। कोई अनहोनी न हो इसलिए पेड़ कटवाए जा रहे हैं। जमीन का मामला पुराना है। उसमें ग्रामीणों को पट्टा मिला है। आरोप निराधार हैं।
राजाराम काछी, बम्हनी सरपंच।

ट्रेंडिंग वीडियो