scriptSathya Sai Baba : जलाभिषेक और वेदपाठ कर मनाया जन्मोत्सव | Sathya Sai Baba, Birth Anniversary, Cultural Program, Prabhatferi | Patrika News

Sathya Sai Baba : जलाभिषेक और वेदपाठ कर मनाया जन्मोत्सव

locationकटनीPublished: Nov 24, 2019 11:05:18 pm

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, धूमधाम से मना सत्य साईं बाबा का जन्मोत्सव

Sathya Sai Baba, Birth Anniversary, Cultural Program, Prabhatferi

Sathya Sai Baba, Birth Anniversary, Cultural Program, Prabhatferi

कटनी। श्री सत्य साईं बाबा का 94वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। नईबस्ती स्थित सिंधुभवन में दो चरणों कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रथम चरण में सुबह ५.०६ पर साई जन्म, जलाभिषेक, वेद पाठ व 5.15 पर वृहद प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो कि नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस सिंधु भवन में समाप्त हुई। द्वितीय चरण के कार्यक्रमों की श्रंखला में शाम 5.30 से जन्मोत्सव गीत के साथ आरम्भ हुआ। इस दौरान एक से बढक़र सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस आयोजन के माध्यम से आयोजनकर्ताओं ने सैकड़ों लोगों को मानव सेवा व प्रेम का संदेश दिया। बताया कि धर्म केवल एक है और वो है प्रेम का। जाति केवल एक है मानवता की। मानव सेवा ही माधव सेवा है। इन्हीं अमूल्य संदेश देने वाले श्री सत्य साईं बाबा का 94वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। 800 फूड पैकेट्स नगर में जरुरतमंदों को वितरित किए गए। साई समिति द्वारा नि:शुल्क संचालित बालविकास क्लास के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने रोल प्ले, नृत्य, नाटिका, वेद पाठ,श्लोक आदि से उपस्थित जनसमूह से खूब वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हैप्पी बर्थडे गीत के साथ व आतिशबाजी के मध्य केक काटा गया। महामंगल आरती के पश्चात प्रसाद शुरू हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो